Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi K50 Pro+ की स्पेसिफिकेशन लीक, एमोलेड स्क्रीन और Snapdragon 898 प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Oct 2021 06:51 AM (IST)

    Xiaomi Redmi K50 Pro+ की स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी है। टेक टिप्स्टर की मानें तो यूजर्स को इस अगामी फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में Snapdragon 898 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

    Hero Image
    Xiaomi के स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi अपने शानदार स्मार्टफोन Redmi K40 के अपग्रेडेड वर्जन Redmi K50 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच चीन के एक टेक टिप्स्टर ने इस अगामी डिवाइस के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रेडमी के50 प्रो प्लस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    91मोबाइल की खबर के अनुसार, टेक टिप्स्टर का दावा है कि Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन एमोलेड पैनल के साथ आएगा। इसके फ्रंट में पंच-होल कैमरा दिया जाएगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 898 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

    मिल सकता है 108MP का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन में 108MP लेंस के साथ पेरिस्कोप लेंस और डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

    Redmi K50 Pro+ की लॉन्चिंग और कीमत (संभावित)

    लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन को इस सेल के अंत या अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस अगामी फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।

    आपको बता दें कि रेडमी के40 स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर और 4,520mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है।

    अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi K40 में सुरक्षा के लिहाज से फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।