Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन एक बार फिर हुई लीक, जानिए यहां

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 07:35 AM (IST)

    पिछले कई दिनों में Xiaomi के एक डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जिसे Redmi K50 Gaming Edition माना जा रहा है। अब इस अगामी फोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Xiaomi Redmi Phone की ये फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में एक टेक टिप्स्टर ने शाओमी (Xiaomi) के दो स्मार्टफोन्स को चीन 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिनके मॉडल नंबर क्रमश : 2201116एससी और 2112121ओसी थे। टिप्स्टर के अनुसार, 2201116एससी मॉडल नंबर रेडमी के50 (Redmi K50) और 2112121ओसी मॉडल नंबर रेडमी के50 गेमिंग एडिशन (Redmi K50 Gaming Edition) का है। अब टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक बार फिर से रेडमी के गेमिंग एडिशन की स्पेसिफिकेशन लीक की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडमी के50 गेमिंग एडिशन की संभावित स्पेसिफिकेशन

    टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो रेडमी का गेमिंग एडिशन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 4700 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, ये स्मार्टफोन एमआईयूआई 13 बेस्ड एंड्रॉइड 12 (Android 12) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी के50 गेमिंग एडिशन में 120 या 140 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

    अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी के50 गेमिंग एडिशन में 4000 से 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    रेडमी के50 गेमिंग एडिशन की संभावित कीमत

    शाओमी ने अभी तक रेडमी के50 सीरीज की लॉन्चिंग, फीचर या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज के गेमिंग एडिशन की कीमत 30 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner