Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का नया Mi TV हुआ टीज, OLED पैनल के साथ हो सकता है लॉन्च

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jun 2021 03:14 PM (IST)

    Xiaomi ने पिछले साल अपना शानदार OLED स्मार्ट टीवी पेश किया था जिसका नाम Mi TV LUX है। अब कंपनी अपना एक और OLED स्मार्ट टीवी ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से टीवी को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है।

    Hero Image
    Xiaomi के स्मार्ट टीवी की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल अपना शानदार OLED स्मार्ट टीवी पेश किया था, जिसका नाम Mi TV LUX है। अब कंपनी अपना एक और OLED स्मार्ट टीवी ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से टीवी को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग, कीमत, नाम या फीचर की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह शाओमी के जनरल मैनेजर Pan Jun ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दो टीवी को देखा जा सकता था। इनमें से एक Mi TV और दूसरा हाई-रेटेड टीवी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लोगों से पूछा है कि दोनों टीवी में से कौन-सा बेहतर है। लेकिन पोस्ट से दोनों टीवी की कीमत या फिर फीचर की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने अगामी एमआई टीवी की लॉन्चिंग का खुलासा किया था।

    एमआई टीवी की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

    लीक्स की मानें तो एमआई टीवी में OLED पैनल के अलावा दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो सहित दमदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, इस टीवी की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

    आपको बता दें कि Mi TV LUX OLED Transparent edition की कीमत 49,999 RMB (करीब 5.37 लाख रुपये) है। Mi TV LUX OLED ट्रांसपेरेंट टीवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है। यह एक 55 इंच ट्रांसपेरेंट OLED पैनल वाली स्मार्ट टीवी होगी। इसमें रिच ब्लैक और अनमैच ब्राइटनेस ऑफर की जा रही है। टीवी 10 bits पैनल डिस्पले 1.07 बिलियन कलर कॉम्बिनेशन और एक्स्ट्रा वाइड कलर स्पेक्ट्रम के साथ आती है। टीवी की डिस्पले में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट और 120Hz MEMC टेक्नोलॉजी ऑफर की जा रही है। Mi TV LUX OLED ट्रांसपेरेंट टीवी में AI Master Smart इंजन दिया गया है

    टीवी कस्टम मेड MIUI आधारित होगी। साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmas सपोर्ट दिया जाएगा। टीवी 5.7mm अल्ट्रा थिन बॉडी में आएगी। यह टीवी रेक्टैंगुलर स्क्रीन और राउंड बेस के साथ आएगी, जो शानदार एक्सीरिएंस का एहसास कराएगी। टीवी में आलवेज ऑन डिस्पले मिलेगा, जिसकी मदद से टीवी को गैलरी और प्रिटिंग के तौर पर यूज किया जा सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner