Move to Jagran APP

Xiaomi के स्मार्ट टीवी की सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरू, पढ़ें फीचर्स और कीमत

Mi TV 4X Pro के 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Mi TV 4A Pro के 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 11:39 AM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:39 AM (IST)
Xiaomi के स्मार्ट टीवी की सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरू, पढ़ें फीचर्स और कीमत
Xiaomi के स्मार्ट टीवी की सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरू, पढ़ें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्ट टेलिविजन सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी ने Mi TV 4X Pro (55 इंच) और Mi TV 4A Pro (43 इंच) टेलिविजन पेश किए थे। इन्हें आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Mi Home stores पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों टीवी कंपनी के PatchWall UI और गूगल के एंड्रॉइड पर आधारित हैं। Mi TV 4X Pro के 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Mi TV 4A Pro के 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है।

loksabha election banner

Mi TV 4X Pro (55 इंच) और Mi TV 4A Pro (43 इंच) के फीचर्स:

ये दोनों टीवी हाई क्वालिटी साउंड को सपोर्ट करते हैं जिसके लिए इनमें 20 वाट स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इनमें पतले बेजल दिए गए हैं। साथ ही इसे मैटेलिक फिनिश के साथ बनाया गया है। इसे पियानो ब्लैक कहा जा रहा है। इसके साथ ही दोनों ही वेरिएंट ब्लूटूथ रिमोट और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। इनमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। इसमें 14 अलग-अलग पार्टनर Hotstar, Hungama, Sony Liv, Voot, Eros Now, Zee5, Hooq और Epic ON आदि शामिल हैं।

Mi TV 4X Pro को 55 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160x3840 है। यह 4K UHD डिस्प्ले के साथ HDR 10 को सपोर्ट करता है। यह टीवी 64-बिट एमलॉजिक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-450 जीपीयू दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4 गीगाहर्ट्ज/5 गीगाहर्ट्ज), ब्लूटूथ वर्जन 4.2, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं।

Mi TV 4A Pro में 43 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। यह टीवी 1 जीबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक सपोर्ट दिय गया है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स Mi TV 4X Pro जैसे ही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.