Xiaomi के Mi MIX 4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख का हुआ ऐलान, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन
Mi MIX 4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख की घोषणा कर दी गई है। यह स्मार्टफोन 10 अगस्त को ग्लोबल बाजार में दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने शानदार डिवाइस Mi MIX 4 की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है। Mi MIX 4 स्मार्टफोन को 10 अगस्त के दिन शाम 7.30 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स की मानें तो इस अगामी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में दमदार बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं Mi Mix 4 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Mi MIX 4 की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Mi MIX 4 स्मार्टफोन की कीमत 6,000 आरएमबी यानी करीब 69,300 रुपये रखी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी तक अगामी स्मार्टफोन की कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi MIX 4 की संभावित स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mi MIX 4 स्मार्टफोन को 3C और TENAA जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, Mi MIX 4 स्मार्टफोन 6.67 इंच के एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में कर्व्ड ऐज दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम के Snapdragon 888 Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
पावरबैकअप के लिए Mi MIX 4 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग और 70W या 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन
बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने रेडमी नोट 10टी 5G (Redmi Note 10T 5G) को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।