Xiaomi Mi A3 के लिए रोल आउट हुआ Android 10
Mi A3 के लिए लेटेस्ट Android 10 अपडेट रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट को मिड फरवरी में ही रोल आउट किया जाना था। (फोटो साभार- Mi) ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए androidone स्मार्टफोन Mi A3 के लिए लेटेस्ट Android 10 अपडेट रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट को मिड फरवरी में ही रोल आउट किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसके स्टेबल वर्जन को टेस्ट करने में आ रही दिक्कतों के कारण इसे अब जाकर रोल आउट किया गया है। Mi A3 के कई यूजर्स ने पिछले दिनों कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में ट्वीट भी किया था। जिसके जबाब में Xiaomi इंडिया के सुमित सोनल ने अपने ट्विटर हैंडल से यूजर्स को रिप्लाई करते हुए कहा था कि आप लोग कई दिनों से हमें इस स्मार्टफोन के लेटेस्ट अपडेट के लिए अप्रोच कर रहे हैं। कोरोनावायरस की वजह से इसके स्टेबल अपडेट को रोल आउट करने में देरी हो रही है।
Hi everyone,
Over the past few days a lot of you have reached out to us regarding the pending Android 10 update on Mi A3. The update was scheduled for mid February but it has been delayed due to the extended shutdown due to the global outbreak of coronavirus. (1/2)
— Sumit Sonal (@sumitsonal) February 26, 2020
Xiaomi ने अब Mi A3 के लिए एंड्रॉइड 10 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट को सॉफ्टवेयर वर्जन 11.0.7.0.QFQMIXM के नाम से रोल आउट किया गया है और इसकी साइज 1.3 GB है। यूजर्स इस अपडेट को अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस OTA (ओवर द टॉप) अपडेट को डाउनलोड करने से पहले आप अपने स्मार्टफोन के डाटा को बैकअप कर लें। साथ ही साथ, WiFi के जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट करके ही अपडेट को डाउनलोड करें तो बेहतर होगा।
Android 10 अपडेट मिलने के बाद से स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और जेस्चर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर, नेविगेशन जेस्चर, प्राइवेसी फीचर इंप्रूवमेंट्स, इंप्रूव्ड डिजिटल वेलबीइंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पिछले साल लॉन्च हुए Mi A3 के फीचर्स की बात करें तो इसे 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गय है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए भी 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन 6.08 इंच के Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। सिक्युरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,030mAh की बैटरी दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।