Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi A3 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2020 04:11 PM (IST)

    Xiaomi के Android One स्मार्टफोन Mi A3 की कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की गई है इसके बाद फोन को कम कीमत और आकर्षक ऑफर्स की सुविधा के साथ खरीदा जा सकता है

    Xiaomi Mi A3 की कीमत में हुई 1,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारतीय बाजार में पिछले साल अगस्त में अपना Android One प्रोग्राम वाला स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च किया था, जो कि अब कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत में कटौती की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स इसे Mi.com के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। साथ ही यह फोन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो रहा है। बता दें कि ये कटौती 4GB और 6GB दोनों वेरिएंट में की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Xiaomi Mi A3 की कीमत मं 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद भारत में 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 14,999 रुपये खरीदा जा सकता है। यह Android One फोन भारत में ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Xiaomi Mi A3 में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह Android 9 Pie ओएस पर आधारित है। फोन में 6.8 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो दिया गया है। यह फोन Snapdragon 665 चिपसेट से लैस है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

    Xiaomi Mi A3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ वाई—फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप—सी सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,030एमएएच की बैटरी मौजूद है।

    comedy show banner
    comedy show banner