Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mi A2 को एक बार फिर मिला ₹ 2,000 का प्राइस कट, जानें नई कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Apr 2019 10:58 AM (IST)

    Mi A2 की कीमत को इससे पहले भी 3,000 रुपये तक कम किया गया था जिसके बाद इसे 16,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। यह कंपनी का दूसरा एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है जिसे 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को इससे पहले भी 3,000 रुपये तक कम किया गया था जिसके बाद इसे 16,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके हाई वेरिएंट की कीमत को इससे पहले 2,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद उसे 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। अब एक बार फिर इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये कम कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi A2 की कीमत में हुई कटौती:

    2,000 रुपये की कटौती के बाद अब Mi A2 स्मार्टफोन 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पुरानी कीमत यानी 15,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे Flipkart, Amazon India और Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं, Tatacliq से इसे 11,348 रुपये से खरीदा जा सकता है।

    Mi A2 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Mi A2 के फीचर्स:

    इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। Mi A2 में क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।