Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 10 सीरीज होगा SD 865 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jan 2020 10:40 PM (IST)

    Xiaomi के Co-Founder और वाइस चेयरमैन बिन लिन ने Snapdragon Tech Summit में Mi10 के बारे में खुलासा किया है।

    Xiaomi Mi 10 सीरीज होगा SD 865 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने Snapdragon Tech Summit में Mi10 के बारे में खुलासा किया है और बताया कि ये पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के लेटेस्ट 5G चिपसेट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 के साथ आएगा। इस बात की घोषणा Xiaomi के Co-Founder और वाइस चेयरमैन बिन लिन ने Snapdragon Tech Summit में की है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। अभी तक Mi 10 स्मार्टफोन के बारे में जो जानकारियां सामने आई हैं उसके मुताबिक, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 10

    Mi 10 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि ड्यूल मोड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा और 12 मेगापिक्सल के सेकेंडरी और टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 40W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    Mi 10 Pro

    Mi 10 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसमें भी 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस वेरिएंट की एक और खास बात ये है कि इसमें 66W का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इसमें भी 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल की जगह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। ये फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अन्य फीचर्स बेस वेरिएंट की तरह ही दिए जा सकते हैं।