Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Xiaomi Civi 4 Pro इस दिन करने जा रहा मार्केट में धमाकेदार एंट्री, कंपनी ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 05:00 PM (IST)

    Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए क्वालकम के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 के साथ नया फोन लाने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस फोन को 21 मार्च को लाया जा रहा है। कंपनी ने फोन को लाने जाने की जानकारी ऑफिशियल कर दी है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Xiaomi Civi 4 Pro इस दिन करने जा रहा मार्केट में धमाकेदार एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि Xiaomi Civi 4 Pro को कंपनी Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ ला रही है।

    इसी कड़ी में कंपनी ने फोन को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Xiaomi Civi 4 Pro को इसी महीने 21 मार्च को लाया जा रहा है।

    Leica Summilux लेंस के टीज हुआ फोन

    Xiaomi Civi 4 Pro को कंपनी ने Leica Summilux लेंस के साथ टीज किया है। फोन का मेन कैमरा f/1.63 अपर्चर, 15mm-50mm फोकल लेंथ और 2X ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस के साथ लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन के बैक में तीन सर्कुलर कैमरा नजर आए हैं। ये तीनों ही सेंसर फोन के सबसे ऊपरी बांये हिस्से में नजर आ रहे हैं।

    फोन को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Civi 4 Pro एक परफेक्ट ग्रिप और लुक के लिए कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है।

    किन खूबियों के साथ आ रहा शाओमी फोन

    शाओमी के नए फोन एडवांस कोना लेदर मटीरियल के साथ लाए जा रहे हैं। इस तरह का मटीरियल फोन को वॉटर और डर्ट रेजिस्टेंट बनाए रखने में मददगार होगा।

    फोन की क्लीनिंग इस मटीरियल के साथ कुछ आसान होगी। फोन को फ्रंट और बैक से एक एडवांस symmetrical shape के साथ लाया जा रहा है।

    बता दें, इस फोन को 24053PY09C मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Redmi ला रहा Snapdragon 8s Gen 3 तगड़े चिपसेट वाला फोन, सामने आया लेटेस्ट अपडेट

    तीन कलर ऑप्शन में आ रहा है फोन

    शाओमी अपने अपकमिंग फोन को तीन कलर ऑप्श में लाने जा रही है। इन डिवाइस को पिंक, ब्लू और ग्रीन कलर में दिखाया गया है। शाओमी की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर फोन को लाने जाने की डिटेल्स जारी कर दी गई हैं।