Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Xiaomi ला रहा है Pink Bear वाला Smartphone, जानिए किन खूबियों के साथ कब होगा लॉन्च

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 02:40 PM (IST)

    शाओमी अपने यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी इस बार एक पिंक बियर वाले फोन को लॉन्च कर रही है। शाओमी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी Xiaomi Civi 3 Disney Strawberry Bear limited edition को लॉन्च कर रही है।इस फोन को कल यानी 22 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है।

    Hero Image
    Xiaomi कल लॉन्च करेगा पिंक बियर वाला नया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी इस बार एक पिंक बियर वाले फोन को लॉन्च कर रही है।

    शाओमी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी Xiaomi Civi 3 Disney Strawberry Bear limited edition फोन को लॉन्च कर रही है।

    कल लॉन्च हो रहा है पिंक बियर वाला फोन

    इस फोन को कल यानी 22 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें, फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। Xiaomi Civi 3 Disney Strawberry Bear limited edition को लेकर भी कुछ इमेज भी सामने आई हैं। इसके साथ ही अपकमिंग डिवाइस को लेकर कुछ फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Telecom Bill 2023: मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बदल जाएंगे नियम, जानिए इस बिल से जुड़ी खास बातें

    इन खूबियों के साथ लॉन्च होगा बियर वाला फोन

    नया फोन Disney के साथ पार्टनरशिप के साथ लाया जा रहा है। इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    • Xiaomi Civi 3 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.55 इंच कर्व्ड एज OLED पैनल, FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।
    • Xiaomi Civi 3 को Dimensity 8200 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
    • Xiaomi Civi 3 फोन 4,500mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।
    • फोटोग्राफी के लिए यह फोन 50MP+8MP+2MP कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया जा रहा है।

    इन आइटम के साथ आएगा फोन

    • कस्टम स्टीकर्स
    • कस्टम सिम इजेक्ट पिन
    • ट्रांसपेरेंट प्रोटेक्टिव केस
    • फेशनेबल हैंगिंग चेन
    • स्ट्रॉबेरी बियर हेडस्टैंड
    • स्ट्रॉबेरी बियर मैग्नेटिक फोन केस
    • स्ट्रॉबेरी बियर हेड होल्डर