Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi बना दुनिया का नंबर-1 5G स्मार्टफोन ब्रांड, टॉप-5 में रहा चीनी कंपनियों का जलवा: रिपोर्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 07:05 AM (IST)

    Xiaomi ब्रांड दुनिया का टॉप 5G एंड्राइड स्मार्टफोन ब्रांड बनने में कामयाब रहा। इस दौरान कंपनी ने करीब 24 मिलियन (2.4 करोड़) 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। इसमें Mi और Redmi ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल रहे हैं।

    Hero Image
    यह Xiaomi की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi दुनिया का लीडिंग 5G एंड्राइड स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। इसका खुलासा स्ट्रैटजी एनालिस्ट (Strategy Analytics) की जारी रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की दूसरी तिमाही में Xiaomi ब्रांड का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा करीब 25.7 फीसदी रहा है। इस तरह Xiaomi ब्रांड दुनिया का टॉप 5G एंड्राइड स्मार्टफोन ब्रांड बनने में कामयाब रहा। इस दौरान कंपनी ने करीब 24 मिलियन (2.4 करोड़) 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। इसमें Mi और Redmi ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसका कितना मार्केट शेयर  

    Xiaomi के बाद 18.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि 17.9 फीसदी के साथ Oppo तीसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। वही Samsung को 16.7 फीसदी मार्केट शेयर के साथ चौथा स्थान मिला है। जबकि Realme 5.9 फीसदी के साथ पांचवे पायदान पर रहा। 

    • Xiaomi - 25.7 फीसदी
    • Vivo - 18.5 फीसदी 
    • Oppo - 17.9 फीसदी 
    • Samsung - 16.7 फीसदी   
    • Realme - 5.9 फीसदी 

    जानें क्यों Samsung रहा पीछे 

    रिपोर्ट की मानें, तो Xiaomi कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट पर काफी 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किये। जिससे Xiaomi को टॉप 5G स्मार्टफोन ब्रांड बनने में मदद मिली। बता दें कि एक वक्त था, जब एंड्राइड 5G स्मार्टफोन मार्केट में Samsung का कब्जा था। लेकिन अब Samsung की हालत खराब हो गई है। Samsung ने पिछली कुछ तिमाही में वर्ल्ड वाइड 77 मिलियन (7.7 करोड़ यूनिट) 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। गौरतलब है कि Samsung ने साल 2019 की पहली तिमाही में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

    एशिया रीजन में Vivo ने Xiaomi को छोड़ा पीछे 

    हालिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी ब्रांड Vivo एशिया पैसिफिक रीजन में लीडिंग 5G स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। इस दौरान Vivo का मार्केट शेयर करीब 20 फीसदी था। जबकि Xiaomi का मार्केट शेयर 19.3 फीसदी रहा। मतलब एशियाई मुल्कों के बाहर Xiaomi का प्रदर्शन अच्छा रहा है।