Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने शुरू की ‘Valentines Day Sale, स्मार्ट टीवी से लेकर रेडमी बैंड तक कई डिवाइस ऑफर में उपलब्ध

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 03:08 PM (IST)

    Valentines Day के मौके पर आप अपने पार्टनर को कुछ गैजेट्स गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं। ऐसे आप Xiaomi की Valentines Day सेल में हिस्सा ले सकते हैं। जहां कई डिवाइसेज आकर्षक ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं।

    Hero Image
    यह फोटो Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Valentines Day की रौनक मार्केट से लेकर ई-काॅमर्स वेबसाइट तक हर जगह देखी जा सकती है। युवाओं के बीच इस दिन का काफी क्रेज है और इसे खास बनाने की वह भरसक कोशिश भी कर रहे हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को Valentines Days गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो शाओमी की ‘Valentines Days Sale’ में हिस्सा ले सकते हैं। इस सेल में आपको फिटनेस बैंड से लेकर स्पीकर और पावर बैंक तक कई डिवाइस पर ऑफर मिल जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टनर को गिफ्ट करें ये प्रोडेक्ट्स

    Valentines Days के मौके पर यूजर्स अपने पार्टनर को फिटनेस, स्मार्टवाॅच, स्पीकर, वायरलेस हेडफोन, पावर बैंक और यहां तक स्मार्ट टीवी भी गिफ्ट में दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये सभी प्रोडक्ट काफी उपयोगी और बजट रेंज में उपलब्ध हैं। 

    ऑफर्स में उपलब्ध हैं ये डिवाइस

    Xiaomi की Valentines Days के तहत यूजर्स Mi Watch Revolve को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं अगर आप Redmi Band खरीदना चाहते हैं तो यह 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये में उपलब्ध हो रही है। अगर आप अपने पार्टनर को Valentine के मौके पर टीवी गिफ्ट करना चाहते हैं तो Mi TV 4A 43 इंच माॅडल को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह गिफ्ट उपयोगी होने के साथ ही आपको लिविंग रूम या बेडरूम की शो को भी बढ़ाएगा। 

    वहीं इस सेल के तहत यूजर्स Mi True Wireless Earphone 2C को 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि Mi Dual Driver In-Earphone 699 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा Mi Beard Trimmer 1C केवल 899 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स Sony LIV के एनुअल पैक पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जबकि Eros Now पर 50 प्रतिशत और HoiChoi पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner