Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi An Extra Day to Shop सेल: 29 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे ये प्रोडक्टस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 12:47 PM (IST)

    Xiaomi An Extra Day to Shop के दौरान कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 29 फीसद का न्यूनतम ऑफ दे रही है। फोटो साभार Xiaomi

    Xiaomi An Extra Day to Shop सेल: 29 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे ये प्रोडक्टस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज Leap Day सेलिब्रेट कर रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर An Extra Day to Shop का बैनर लाइव कर दिया है। इस सेल के दौरान कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 29 फीसद का न्यूनतम ऑफ दे रही है। साथ ही प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत भी 29 रुपये है। यह सेल केवल आज के लिए ही वैध है। सेल में अगर ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi An Extra Day to Shop सेल:

    Mi Beard Trimmer को 1,499 रुपये के बजाय 1,029 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह प्रोडक्ट काफी जल्दी-जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है। Mi Home Security Camera Basic 1080p की कीमत 2,299 रुपये है। इसे 1,429 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 870 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mi Bluetooth Speaker Basic 2 को 1,429 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 2,699 रुपये है। इस पर 1,270 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mi LED Light White को 249 रुपये के बजाय 129 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 48 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है।

    Mi LED Wi-Fi Smart Bulb (E27) को 577 रुपये के डिस्काउंट के साथ 922 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi Pocket Speaker 2 को 1,499 रुपये के बजाय 1,064 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन केस और कवर्स को 29 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। Redmi 6 Soft Case Clear को 349 रुपये के बजाय 29 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Go case White को भी 349 रुपये के बजाय 29 रुपये में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 7 Case Yellow को 499 रुपये के बजाय 129 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Mi Premium Liquid Silicone Case for Redmi K20 series को 799 रुपये के बजाय 354 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Mi Flex phone grip को 199 रुपये के बजाय 149 रुपये में खरीदा जा सकेगा।