Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 16 में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी, साथ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:30 AM (IST)

    Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro के लॉन्च में अभी छह महीने बाकी हैं लेकिन Xiaomi 16 की स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आए हैं। फोन के बारे में कहा गया है कि इसमें 6.32-इंच डिस्प्ले वाले फोन में सबसे बड़ी दी जाएगी। इसमें 7000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिल सकता है। इस प्रोसेसर को अभी पेश भी नहीं किया गया है।

    Hero Image
    Xiaomi 16 के स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आए हैं। Photo- Xiaomi 15.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro के संभावित लॉन्च में अभी लगभग छह महीने बाकी हैं, लेकिन इन हैंडसेट्स की डिटेल्स वेब पर दिखने लगी हैं। एक नई लीक ने Xiaomi 16 सीरीज के एंट्री-लेवल मॉडल के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। स्टैंडर्ड Xiaomi 16 में 6.32-इंच डिस्प्ले फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है। मौजूदा जेनरेशन का Xiaomi 15 मॉडल मार्च में भारत में डेब्यू कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 16 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Weibo यूजर Smart Pikachu (चीनी से अनुवादित) ने कथित Xiaomi 16 की मेजर स्पेसिफिकेशन्स लीक की हैं। इसमें 6.32-इंच फ्लैट डिस्प्ले के साथ कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर होगा, जिसमें चारों तरफ पतले बेज़ल्स होंगे। ये HyperOS 3 इंटरफेस पर चलेगा, जिसके Android 16 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, Xiaomi 16 का बिल्ड पतला और हल्का होगा। इसमें मौजूदा Xiaomi 15 मॉडल की तरह 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। दावा है कि इस फोन में 6.3-इंच डिस्प्ले वाले फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। हालांकि, टिप्स्टर ने हैंडसेट के सटीक बैटरी साइज का जिक्र नहीं किया। ये दावा बताता है कि बैटरी OnePlus 13T से बड़ी होगी, जो इस महीने की शुरुआत में चीन में 6,260mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था।

    रिसेंट रूमर्स के मुताबिक, Xiaomi 16 की बैटरी कैपेसिटी लगभग 7,000mAh होगी। अनुमान है कि ये Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ आएगा, जिसे Qualcomm ने अभी अनवील नहीं किया है। Xiaomi 16 सीरीज में लेटेस्ट सिलिकॉन-कार्बन (Si/C) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किए जाने की चर्चा है।

    Xiaomi 15 को अक्टूबर 2024 में चीन में 5,400mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। भारत में इसका वेरिएंट 5,240mAh बैटरी और उसी 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था। इसकी कीमत 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 64,999 रुपये है।

    Xiaomi 16 की दूसरे स्पेसिफिकेशन्स मौजूदा Xiaomi 15 मॉडल से बेहतर होने की संभावना है। Xiaomi 15 में 6.36-इंच फुल-HD+ (1,200 x 2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिप दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

    ये ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Light Fusion 900 सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल हैं। इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।

    यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 Pro हुआ लॉन्च, 7550mAh की बैटरी से है लैस; साथ है 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner