Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला 5G फोन: 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा भी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    Xiaomi जल्द ही Xiaomi 16 नामक एक शक्तिशाली स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। अफवाहों के अनुसार यह Xiaomi 15 का उन्नत संस्करण होगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite 2 या Gen 5 चिपसेट हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल के तीन कैमरे और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

    Hero Image
    Xiaomi का सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi जल्द ही अपना एक और पावरफुल फोन लॉन्च कर सकता है जिसे कंपनी Xiaomi 16 के नाम से पेश कर सकती है। फोन से जुड़े कई फीचर्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं और ये अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस Xiaomi 15 का ही अपग्रेड मॉडल होने वाला है, जो अक्टूबर 2024 में पेश किया गया था। हाल ही में Xiaomi 16 कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी भी सामने आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फोन सितंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा Xiaomi 16 के डिस्प्ले, चिपसेट और कैमरा की जानकारी भी सामने आ गई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    Xiaomi 16 में क्या क्या होगा खास?  

    हालिया रिपोर्ट्स में Xiaomi 16 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 15 का अपग्रेड होने वाला ये डिवाइस इस बार तो कई शानदार फीचर्स ऑफर कर सकता है। अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। साथ ही फोन में 6.3-इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस बार फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 Elite 2 चिपसेट या स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिल सकता है, जिससे Xiaomi का अगला स्मार्टफोन इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला ऐसा फोन बन जाएगा।

    Xiaomi 16 के कैमरा फीचर्स  

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का ओमनिविजन कैमरा मिल सकता है। साथ ही इस फोन में 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN5 टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

    Xiaomi 16 के अनुआ फीचर्स

    Xiaomi के इस दमदार डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 या IP69 रेटिंग भी मिल सकती है जो इसे और भी खास बना देगी। डिवाइस में पावरफुल 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: Ghibli के बाद इस नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल! आप भी ऐसे बदलें अपनी तस्वीर