Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के 50MP कैमरा वाले दो शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर भी

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    Xiaomi अपनी नई फ्लैगशिप Xiaomi 15T सीरीज को 24 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में Xiaomi 15T और 15T Pro शामिल होंगे। प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डाइमेंशन 9400+ चिपसेट होने की उम्मीद है। रेगुलर मॉडल में मीडियाटेक 8400 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

    Hero Image
    Xiaomi के 50MP कैमरा वाले दो शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi जल्द ही अपनी फ्लैगशिप Xiaomi 15T सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी इसे 24 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके अलावा कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह सामने आ चुका है कि इन नए डिवाइस में क्या-क्या नया मिल सकता है। बता दें कि ये हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi 14T लाइनअप का ही अपग्रेड होने वाले हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Xiaomi 15T, 15T Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

    हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों मॉडल्स में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसकी ब्रांडिंग Xiaomi की टीजर तस्वीरों में भी देखी जा सकती है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Xiaomi 15T Pro में ऑप्टिक्स में एक बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है, जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा जो 5x ऑप्टिकल जूम भी ऑफर करेगा।

    मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    रेगुलर Xiaomi 15T में आपको पावरफुल मीडियाटेक 8400 प्रोसेसर मिलने वाला है, जबकि Xiaomi 15T Pro में ज्यादा पावरफुल डाइमेंशन 9400+ चिपसेट मिलेगा। साथ ही डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

    सीरीज का रेगुलर वेरिएंट 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस के प्रो मॉडल में हाई रिफ्रेश रेट वाला एक फ्लैट OLED पैनल होने की बात कही गई है। साथ ही डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग ऑफर कर सकता है।

    मिल सकता है ट्रिपल-कैमरा सेटअप

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OVX9100 प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। दोनों मॉडल्स में सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 65 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में LG और Samsung भी