Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 15 सीरीज को मिला नया अपडेट, गैलरी ऐप को मिले AI फीचर्स; नए एनिमेशन भी रोलआउट

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 12:00 PM (IST)

    Xiaomi ने कुछ दिन पहले चीन में अपनी सबसे फ्लैगशिप सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन्हें पिछली सीरीज की तुलना में कई अपग्रेड खूबियों के साथ लाया गया है। अब इनके लिए शाओमी ने नया HyperOS 2.0.16.0 अपडेट भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

    Hero Image
    शाओमी 15 सीरीज के लिए HyperOS 2.0.16.0 अपडेट रोलआउट हुआ है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप लाइनअप में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन के लिए कई बड़े अपग्रेड्स के साथ HyperOS 2.0.16.0 अपडेट को भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अपडेट में एनिमेशन और नोटिफिकेशन के लिए नए फीचर्स, गैलरी ऐप के लिए एडिटिंग फीचर और बहुत कुछ नया दिया गया है। इस अपडेट का साइज 600 MB का है। इसमें क्या नए फीचर्स की पेशकश की गई है, आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम एनिमेशन

    • नए अपडेट में नए एनिमेशन सपोर्ट जोड़े गए हैं। फुल-स्क्रीन जेस्चर के साथ किसी ऐप को मिनी विंडो में छोटा करते समय ट्रांजिशन एनिमेशन को ऑप्टिमाइज किया गया है।
    • कुछ गेम ओपन पर ब्लैक कलर का फ्लैश दिखाने वाली समस्या को ठीक कर दिया गया है।
    • सिस्टम UI एलिमेंट में भी कुछ बग्स थे, जिन्हें अपडेट के साथ फिक्स कर दिया गया है।

    कैमरा और गैलरी

    • अपडेट में वीडियो फिल्टर इफेक्ट को बेहतर किया गया है। साथ ही सुपर टेलीफोटो कैमरा फंक्शन भी पहले से बेहतर हो गए हैं।
    • एल्बम एडिटिंग में इमेज क्वालिटी को रीस्टोर करने के लिए नया ऑप्शन जोड़ा गया है।
    • एल्बम एडिटिंग में एआई-पावर्ड इनलार्जमेंट और मैजिक रिमूवल इफेक्ट जोड़ा गया है।
    • Xiao Ai में कुछ कॉपीराइट सजेशन को ऑप्टिमाइज किया गया है।

    सीरीज में Snapdragon 8 Elite चिपसेट

    Xiaomi 15 सीरीज में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite एलीट चिपसेट दिया गया है जो बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देता है। शाओमी 15 में 5,400mAh की बैटरी है जबकि प्रो मॉडल 6,100mAh बैटरी से पावर लेता है। सीरीज के प्रो मॉडल में 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। जबकि पिछली सीरीज के प्रो मॉडल में 3x टेलीफोटो लेंस था। गैलरी ऐप के लिए नया एआई पावर्ड एडिटिंग टूल दिया गया है। इसमें सुपर टेलीफोटो फंक्शन भी मिलते हैं।

    Xiaomi 15 सीरीज कीमत

    Xiaomi 15 चार स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। शाओमी का यह फोन CNY 4,499 (करीब 52,994 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं प्रो मॉडल को कंपनी तीन वेरिएंट में लेकर आई है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को CNY 5,499 (करीब 64.916 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स