Xiaomi के प्रीमियम 5G फोन पर 15 हजार की छूट! स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 32MP सेल्फी कैमरा भी
Xiaomi 14 Civi पर अमेज़न पर भारी छूट मिल रही है। यह फोन जिसकी शुरुआती कीमत 42999 रुपये थी अब 27960 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 15039 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। फोन में 6.55 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 67W चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक शानदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Xiaomi 14 Civi पर इस वक्त जबरदस्त डील मिल रही है। जी हां, यह डिवाइस इस समय अमेजन पर 15 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। यह डील उन लोगों के लिए बेस्ट है जो 30 हजार रुपये के बजट में एक दमदार फोन ढूंढ रहे हैं।
यह फोन बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस दे सकता है। इस फोन में न सिर्फ आपको खास डिजाइन मिलता है बल्कि यह फोन शानदार डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा के साथ आता है। चलिए इस स्मार्टफोन डील पर एक नजर डालते हैं...
Xiaomi 14 Civi पर डिस्काउंट ऑफर
कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था लेकिन अभी आप इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से सिर्फ 27,960 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी इस फोन पर कंपनी 15,039 रुपये की फ्लैट छूट दे रही है। इतना ही नहीं इस डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप और ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।
Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.55-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट और डॉल्बी विजन भी मिल रहा है। साथ ही यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट भी ऑफर करता है। इसके अलावा, इस फोन में आपको 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 2025 में भी काफी पावरफुल परफॉरमेंस दे सकता है। साथ ही डिवाइस में 67W चार्जिंग सपोर्ट और 4700mAh की बैटरी मिलती है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन PDAF और OIS भी सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।