Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 11i 5G मिल रहा है पूरे 6,000 रुपये सस्ता, जानिए कहाँ और कैसे

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 11:25 PM (IST)

    Xiaomi 11i 5G फोन के 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं। यूं तो फोन के दोनों मॉडल पर ऑफर चल रहा है। लेकिन हम आपको फोन के 8 GB रैम मॉडल का ऑफर बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Xiaomi 11i 5G photo credit - Xiaomi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi 11i 5G कंपनी के भारत में महंगे स्मार्टफोन में से एक है। फोन को पेश करते समय कंपनी ने इसके 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत (MRP) 31,999 रुपये रखी थी। हालांकि अब कंपनी इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये काफी सस्ती कीमत में बेच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 11i 5G पर ऑफर

    Xiaomi की भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। लेकिन यहाँ फोन को Indusind bank के क्रेडिट कार्ड और EMI विकल्प के साथ खरीदने पर आपको पूरे 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    अगर आपके पास Indusind bank का क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आपको अन्य बैंक के कार्ड के जरिये फोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। तो वहीं अगर आप ICICI बैंक के नेट बैंकिंग विकल्प को चुनते हैं तो भी आप को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    इसके अलावा फोन पर 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिससे आप फोन को बेहद सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

    Xiaomi 11i 5G के फीचर्स

    Xiaomi 11i फोन में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं। शाओमी ने अपने 11i 5G फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108 MP का मेन कैमरा , 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा दिया है।

    इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा मिलता है। इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी ने फोन में 5160 mAh की बैटरी दी है इसके लिए 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर,डुअल सिम, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo Y55s 5G (2023): विवो का नया स्मार्टफोन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स