Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World's First AI Dress: गूगल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाया एक अनोखा एआई ड्रेस, 3D प्रिंट वाला सांप सिर हिलाता आएगा नजर

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 08:58 AM (IST)

    गूगल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस्टीना (Christina Ernst) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। क्रिस्टीना (Christina Ernst) का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिस्टीना एक ऐसी ड्रेस पहने नजर आ रही है जिसे दुनिया की पहली एआई ड्रेस माना जा सकता है। क्रिस्टीना ने इस ड्रेस को खुद तैयार किया है।

    Hero Image
    World's First AI Dress: गूगल की इंजीनियर ने बनाया पहला एआई ड्रेस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंजीनियर ने एक "रोबोटिक मेडुसा ड्रेस" तैयार की है।

    इस ड्रेस को लेकर गूगल की इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। रोबोटिक मेडुसा ड्रेस को चार 3D प्रिंट वाले सांप के साथ तैयार किया गया है।

    3D प्रिंट वाला सांप असली आता है नजर

    इन 3D प्रिंट वाले सांप में से एक सांप एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फेस को डेटेक्ट करने का काम करता है।

    ड्रेस के साथ नजर आ रहा यह 3D प्रिंट वाला सांप कुछ तरह की कोडिंग के साथ तैयार हुआ कि यह असली सांप जैस सर को हिलाता नजर आता है।

    कौन है क्रिस्टीना अर्न्स्ट

    "रोबोटिक मेडुसा ड्रेस" को तैयार करने वाली गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम क्रिस्टीना अर्न्स्ट (Christina Ernst) है। क्रिस्टीना अर्न्स्ट (Christina Ernst) shebuildsrobots.org वेबसाइट की फाउंडर भी है।

    इस वेबसाइट के जरिए क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने काम को दिखाती है। क्रिस्टीना (Christina Ernst) का इंस्टाग्राम हैंडल भी She Builds Robot नाम से बनाया गया है। यानी वह रोबोट तैयार करती है। क्रिस्टीना (Christina Ernst) लड़कियों को रोबोट बनाना सिखाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Alert! Google Chrome OS को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, अटैकर्स से बचने के लिए यूजर्स तुरंत करें ये काम

    क्रिस्टीना के वीडियो को मिल रहे ढेरों व्यूज

    क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो के साथ यह जानकारी देते हुए नजर आ रही हैं कि उन्होंने इस खास ड्रेस को किस तरह तैयार किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by She Builds Robots (@shebuildsrobots)

    इस वीडियो को “My robotic Medusa dress is finally done,” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। इतना ही नहीं, क्रिस्टीना (Christina Ernst) अपने बनाए इस खास ड्रेस को पहने भी नजर आती हैं।

    ये भी पढ़ेंः Google Gemini के लिए App डाउनलोड करने की नहीं जरूरत! गूगल मैसेज में ऐसे करें इस्तेमाल