Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    116.5 इंच की स्क्रीन के साथ ये है भारत का सबसे बड़ा कंज्यूमर TV, 240W का ऑडियो आउटपुट भी मिलेगा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:48 PM (IST)

    बेंगलुरु बेस्ड Indkal टेक्नोलॉजीज ने Wobble Maximusसीरीज टीवी लॉन्च किया है जो होम एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाएगा। 116.5 इंच का ये टीवी भारत में सबसे बड़ा कंज्यूमर टेलीविजन होने का दावा करता है। ये QLED और MiniLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है। एंड्रॉयड 14 पर चलने वाला यह टीवी डॉल्बी विजन एटमॉस को सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए इसमें 4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है।

    Hero Image
    Wobble Maximus Series TV को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाते हुए बेंगलुरु बेस्ड Indkal टेक्नोलॉजीज ने एक नया प्रोडक्ट पेश किया है। ये इंडियन ब्रांड Wobble की स्वामित्व वाली कंपनी है। कंपनी ने अपनी Maximus Series में एक ऐसा TV लॉन्च किया है जो होम एंटरटेनमेंट को नए लेवल पर ले जाने का दावा करता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये लॉन्च डिस्प्ले के मामले में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर रहा है, जिससे इंडियन टेलीविजन मार्केट में नया बेंचमार्क बनेगा। वॉबल डिस्प्लेज ने Maximus Series 116.5-इंच गूगल टीवी 5.0 पेश किया है, जिसे कंपनी के दावे के मुताबिक भारत में अब तक उपलब्ध सबसे बड़ा कंज्यूमर टेलीविजन बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wobble Maximus Series TV के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    नया Wobble Maximus Series TV 116.5-इंच की जबरदस्त डिस्प्ले के साथ आता है, जो भारत में अब तक का सबसे बड़ा कंज्यूमर टेलीविजन है। ये देश का पहला TV है जो इतनी बड़ी साइज पर QLED और MiniLED टेक्नोलॉजी को कॉम्बिनेशन में लेकर आया है। इस अप्रोच से क्वांटम डॉट कलर की सटीकता और MiniLED बैकलाइटिंग मिलकर ज्यादा क्लियर टोन और डीप कॉन्ट्रास्ट लेवल्स देते हैं।

    ये टीवी एंड्रॉयड 14 के साथ Google TV 5.0 पर चलता है, जिससे यूजर्स को लेटेस्ट स्मार्ट TV ईकोसिस्टम मिलता है। इससे मल्टीपल ऐप्स और कंटेंट प्लेटफॉर्म्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। पैनल Dolby Vision Atmos सपोर्ट करता है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है, और इसमें 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे HDR क्वालिटी और विजिबिलिटी दोनों बेहतर रहते हैं। गेमर्स के लिए भी इसमें 4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे नेक्स्ट-जेन कंसोल्स और PCs पर स्मूद गेमिंग मिलती है।

    विजुअल्स को मैच करने के लिए, Maximus Series में 240W 6.2.2 चैनल स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसमें दो डेडिकेटेड वूफर्स शामिल हैं। ये कॉन्फिगरेशन वाइड डायनैमिक्स और थ्री-डायमेंशनल साउंड इफेक्ट्स के साथ सिनेमा-जैसा ऑडियो प्रोड्यूस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे घर में थिएटर-जैसा एक्सपीरियंस मिलता है।

    Wobble Maximus Series TV की कीमत और उपलब्धता

    Wobble Maximus Series तीन स्क्रीन साइज ऑप्शन्स- 86-इंच, 98-इंच और 116-इंच में उपलब्ध होगी। हालांकि ब्रांड ने अभी तक Wobble Maximus Series Google TV की कीमत और उपलब्धता को कन्फर्म नहीं किया है। आने वाले दिनों में इस बारे में और जानकारी सामने आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की अहम बैठक 3-4 सितंबर को, TV, एसी और वॉशिंग मशीन हो सकती हैं सस्ती