Jio Phone के साथ मिल रही है 2 साल की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और डेटा भी
जियो का एक ऐसा प्लान है जिसमें 1999 रुपये में 2 साल की वैलिडिटीअनलिमिटेड कॉलिंगमोबाइल डेटा के साथ फोन भी मिलता है। यानि 2000 रुपये से भी कम में आपको ये सब मिलेगा। हालाँकि इसके लिए आपको नया जियो फोन खरीदना होगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। यूं तो सभी दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक टैरिफ प्लान्स लाती रहती हैं। लेकिन आज हम आपको रिलायंस जियो का एक ऐसा आकर्षक प्लान बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।
क्या है Jio के इस प्लान में
जियो के इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान में दो साल की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी 2 साल के लिए मिलेगी। इसके साथ 48 GB मोबाइल डेटा मिलता है। बड़ी बात यह है कि इस प्लान में आपको Jio Phone भी साथ में मिलेगा। इसके अतिरिक्त जियो ऐप्स की सदस्यता भी फ्री मिलती है। इन ऐप्स में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन, जियो पे, जियो वीडियो कॉल, जियो गेम्स और जियो रेल के नाम शामिल हैं।
कुल मिलाकर जियो आपको 2,000 रुपये से भी कम में मोबाइल, रिचार्ज और ऐप्स का एक पैकेज दे रही है। कंपनी का ये प्लान सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो नया जियो फोन खरीदेंगे।
Jio Phone के फीचर्स
जियो फोन दिखने में भले ही एक फीचर फोन लगता है, लेकिन रिलायंस ने इसे एक स्मार्ट फीचर फोन बनाया है। यह एक 4G फोन है। इसमें VOLTE कॉल का फीचर मिलता है। फोन की TFT स्क्रीन 2.4 इंच की है जिससे 320 x 240 रिजोल्यूशन पर QVGA डिस्प्ले मिलता है। फोन में 4 GB की रैम और 512 MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही 128 GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प भी कंपनी ने दिया है। फोन में Dual Core Arm Cortex का प्रोसेसर मिलता है। यह फोन KAI OS पर काम करता है। इसमें 1500 mah की बैटरी मिलती है जो 9 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। फोन में 0.3 MP का एक बैक और एक फ्रंट कैमरा मौजूद है।
जियो फोन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें WhatsApp, Facebook के साथ YouTube भी चला सकते हैं। इसके अलावा Google assistant का सपोर्ट भी फोन में मिलता है।
कहां मिलेगा
इस ऑफर के साथ Jio phone आपको जियो स्टोर (Jio Store) और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) के स्टोर पर ही मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।