Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Windows 11 यूजर्स को मिला नया फीचर, बस एक क्लिक से गायब हो जाएगी इमेज का बैकग्राउंड

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 09:35 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इस बार भी कंपनी ने एक नया अपडेट पेश किया है। इसके तहत कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाई है जिसमें पेंट यूजर्स को किसी भी इमेज के बैकग्राउंड से फोटो हटाने की सुविधा मिलती है। आइये जानते हैं कि इस नए फीचर के साथ आप क्या क्या कर सकते हैं।

    Hero Image
    Windows 11 यूजर्स को मिला नया फीचर, बस एक क्लिक से गायब हो जाएगी इमेज का बैकग्राउंड

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश किया है। ये अपडेट विंडोज यूजर्स के पेंट के साथ मिलने वाला है। जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 इनसाइडर बिल्ड पर पेंट ऐप का एक नया वर्जन लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पेंट का लेटेस्ट वर्जन के साथ आपको एक टूल मिल रहा है, जो एक बटन के क्लिक से किसी भी इमेज से बैकग्राउंट को हटा सकता है। यह वर्जन फिलहाल डेव और कैनरी चैनल्स में विंडोज 11 इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध है।

    कहां दिखेगा नया अपडेट

    इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद बीटा यूजर टूलबार के 'इमेज' सेक्शन में एक नया 'रिमूव बैकग्राउंड' बटन देख पाएंगे। यह खास टूल इमेज में सबजेक्ट का पता लगाने में सक्षम होगा या यूजर सेलेक्शन टूल का उपयोग करके उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं जिसे वे हटाना चाहते हैं।

    यह भी पढे़ं- Apple Event 2023: iPhone 15 के लॉन्च से पहले X.com ने लाइक बटन में किया बदलाव, इस तरह दिखाई देगा नया आइकन

    Paint से रिमूव करें इमेज का बैकग्राउंड

    बैकग्राउंड हटाने की सुविधा पेंट वर्जन 11.2306.30.0 और उसके बाद के वर्जन में उपलब्ध होगी। यह वर्जन केवल विंडोज इनसाइडर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों इसे अन्य यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

    कैसे काम करेगा ये टूल

    इस टूल का उपयोग करने के लिए, विंडोज 11 यूजर्स को पेंट ऐप के कैनवास पर कंटेंट को पेस्ट या इम्पोर्ट करना होगा। इसके बाद पूरे इमेज की बैकग्राउंड को हटाने के लिए टूलबार में नए जोड़े गए remove background बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप इसे सलेक्ट करेंगे।

    कुछ लोगों के साथ हो रही है टेस्टिंग

    माइक्रोसॉफ्ट इस टूल की टेस्टिंग केवल कुछ विंडोज इनसाइडर्स के साथ कर रही है। इसके लिए कंपनी ने कम्युनुटी से फीडबैक का भी अनुरोध किया है। इस अपडेट को रोलआउट करने से पहले कंपनी ने इसका दूसरा वर्जन जारी किया था।

    यह भी पढे़ं- Apple iPhone 15 series: 8GB रैम के साथ एंट्री कर सकता है iPhone 15 Pro, मिल सकता है 1TB स्टोरेज