Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों महिलाएं छोड़ रही हैं Facebook ? Meta ने किया खुलासा

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 03:32 PM (IST)

    Facebook पर बढ़ती अश्लीलता को देखते हुए भारत की महिलाएं इस प्लेटफार्म से दूरी बना रही हैं। Meta की रिसर्च रिपोर्ट ने ये बात सामने आई। अपने सबसे बड़े बाज़ार भारत में महिला यूजर्स को खोता देख कंपनी हुई परेशान।

    Hero Image
    Facebook Photo credit - Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Facebook के लिए भारत दुनिया का सबसे बड़े बाजार है। लेकिन अब Meta को भारत में ही यूजर्स बढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया साइट्स पर बढ़ती अश्लीलता है, जिससे भारतीय महिलाओं ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए प्लेटफार्म से किनारा कर लिया है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं मेटा की दो साल तक चली एक रिसर्च से हुआ है। भारत में कारोबारी चुनौतियों को लेकर मेटा ने ये रिसर्च कराई थी जो साल 2021 के अंत में पूरी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook क्यूँ छोड़ रही हैं महिलाएं  

    इस आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक को काफी महिलाओं ने सिर्फ इसलिए छोड़ा क्योंकि वे अपनी सुरक्षा और निजता को लेकर चिंतित थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में नेगेटिव कंटेंट ज्यादा प्रचलित हैं। महिलाओं के बिना मेटा भारत में सफल नहीं हो सकती।

    शोधकर्ताओं से 79 प्रतिशत महिला यूजर्स ने फेसबुक पर अपने कंटेंट और फोटो के दुरुपयोग के बारे में चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही 20 से 30 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि बीते सात दिनों में फेसबुक पर उन्हें अश्लीलता का सामना करना पड़ा। इसी कारण फेसबुक Lock Profile Picture लेकर आई थी जिसके बाद से जून 2021 तक 34 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने इस फीचर का प्रयोग किया।

    यूजर्स ना बढ़ने के अन्य कारण

    इसके अलावा फेसबुक पर यूजर्स न बढ़ पाने के कुछ अन्य कारणों को भी सामने रखा गया है।

    • अश्लील कंटेंट
    • जटिल ऐप डिजाइन
    • भाषा की बाधा
    • वीडियो कंटेंट देखने वाले इंटरनेट यूजर्स के बीच अपील की कमी

    बहुत कुछ कहती है यह रिपोर्ट

    मेटा की यह रिसर्च हजारों लोगों के सर्वे पर आधारित है। यह रिपोर्ट बताती है कि भारत में फेसबुक के 45 करोड़ यूजर्स हैं और इतनी बड़ी संख्या में फेसबुक यूजर्स और किसी देश में नहीं हैं। लेकिन मेटा के अन्य प्लेटफार्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के मुकाबले फेसबुक यूजर्स में पिछले साल से कमी आने लगी है।

    Meta ने क्या दी सफाई

    अपने प्लेटफार्म फेसबुक से महिलाओं को दूरी बनाता देख मेटा प्रवक्ता ने सफाई दी है। कंपनी का कहना है कि 2016 के बाद से उसने सुरक्षा और निजता पर काम करने वाली वैश्विक टीम को पहले से काफी बड़ा बना दिया है। कंपनी ने 2019 में भी एक बयान देकर बताया था कि उसकी एक टीम तकनीकी टूल का उपयोग कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम कर रही है।