Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर साल 2021 में कौन रहे टॉप-ट्रेंडिंग ट्वीट-टॉपिक और हैशटैग, यहां देखें लिस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 06:31 AM (IST)

    2021 Top Trending Tweets ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिन्स (Pat Commins) का भारत में कोविड-19 के दौरान डोनेशन वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया। यह भारत का साल 2021 में सबसे ज्यादा किया गया ट्वीट रहा है।

    Hero Image
    यह Twitter के टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक की लिस्ट है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter पर साल 2021 में यूजर्स का मिक्स्ड रिएक्शन रहा। इस दौरान जहां दुनिया में तालिबान और कोविड-19 को लेकर ट्वीटर पर हलचल देखने के मिली, तो वहीं खेल और आर्थिक जगह की दुनिया में विराट कोहली और रतन टाटा को लेकर खूब चर्चा हुई। इसे लेकर सालभर ट्वीटर कई टॉप ट्रेंड्स देखने को मिले, जो इस प्रकार हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिन्स (Pat Commins) का भारत में कोविड-19 के दौरान डोनेशन वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया। यह भारत का साल 2021 में सबसे ज्यादा किया गया ट्वीट रहा है।

    विराट कोहली की तरफ से बेटी के जन्मदिन को लेकर किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। वही पिछले साल 2020 में अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी वाली ट्वीट भी साल 2020 का सबसे ज्यादा लाइक किया गया था।

    टॉप ट्वीट सरकारी ट्वीट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली कोविड-19 वैक्सीन वाली इमेज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यह ट्वीट साल का सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट रहा है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से #टीमइंडिया को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने वाले ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक किया गया।

    बिजनेस में टॉप ट्वीट

    बिजनेस में रतन टाटा की ओर से एयर इंडिया खरीदने को लेकर किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया।

    वहीं रतन ने जब एयर इंडिया के शुरूआती विमानों की एक चर्चित तस्वीर के साथ, कहा गया था, वेलकम बैक, एयर इंडिया

    यह ट्वीट इस साल बिजनेस में सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट भी था।

    एंटरटेनमेन्ट में सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला ट्वीट:

    #बीस्ट का अनावरण करते हुए विजय ( @एक्टरविजय ) का ट्वीट सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बना है। वहीं इस ट्वीट को सबसे ज्यादा पसंद भी किया गया।

    स्‍पोर्ट्स में टॉप ट्वीट्स

    आईपीएल के दौरान एम.एस. धोनी ( @msdhoni ) के मैच पर विराट कोहली ( @imVkohli ) की ओर से किए जाने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा री-ट्वीट किया गया।

    सबसे ज्‍यादा ट्वीट होने वाले हैशटैग्‍स

    1. #कोविड19

    2. #फार्मर्स प्रोटेस्‍ट

    3. #टीमइंडिया

    4. #टोक्‍यो2020

    5. #आइपीएल2021

    6. #इंडियावर्सेजइंग्‍लैंड:

    7. #दिवाली

    8. #मास्‍टर

    9. #बिटक्‍वॉइन

    10. #परमिशनटुडांस

    सबसे ज्‍यादा ट्वीट हुए हैशटैग्‍स- करंट अफेयर्स

    1. #कोविड19

    2. #अफगानिस्‍तान

    3. #सीजीएल19मार्क्‍स

    4. #इंडियनआर्मी

    5. #उत्‍तराखंड

    सबसे ज्‍यादा ट्वीट हुए हैशटैग्‍स- कल्‍चर

    1. #दिवाली

    2. #ईदमुबारक

    3. #रिपब्लिकडे

    4. #इंडिपेंडेंसडे

    5. #इंटरनेशनलवुमंसडे

    वे डिजिटल एसेट्स, जिनके बारे में सबसे ज्‍यादा ट्वीट हुए

    1. #बिटक्‍वॉइन

    2. #बीएससी

    3. #क्रिप्‍टो

    4. #एनएफटी

    5. #डिफाई