Poco F4 5G VS iQOO Neo 6: जानें बैटरी, कैमरा और फीचर्स में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर
Poco F4 5G और iQOO Neo 6 दोनों ही स्मार्टफोन 30 हजार से कम कीमत के सेगमेंट और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आते हैं। आज हम बात करेंगे कि दोनों फोन्स में से कैमरा बैटरी और अन्य फीचर्स के मामले में कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco F4 5G 30 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में लॉन्च होने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन वहीं iQOO Neo 6 कंपनी के Neo सीरीज में का पहला स्मार्टफोन है। दोनों स्मार्टफोन वैल्यू-फॉर-मनी स्पेसिफिकेशंस के साथ आते है और दोनों की कीमत समान है। आइये जानते हैं दोनों फोन्स में क्या खासियत है।
डिज़ाइन
पोको F4 5G एक ग्लास बैक के साथ आता है और इसे दो कलर ऑप्शंस - नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक में पेश किया गया है। इसमें आपको फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन के साथ प्लास्टिक की बॉडी मिलती है। फोन का वजन 195 ग्राम है और मोटाई 7.7mm है। इसके साथ ही Poco F4 5G वॉटर रजिस्टेट IP53-रेटेड भी है। इस फोन के बैक में आयताकार कैमरा मॉड्यूल और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है। वहीं iQOO Neo 6 में एक प्लास्टिक बैक है, जो इसे 190 ग्राम का हल्का वजन देने में मदद करता है।यह फोन 8.5mm मोटा है। Poco F4 5G की तरह इसमें हेडफोन जैक नहीं है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर, एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
डिस्प्ले
Poco F4 5G में फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले है। इसका AMOLED डिस्प्ले 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि स्क्रीन ऑन-स्क्रीन कंटेंट के आधार पर इसका रिफ्रेश रेट अपने आप 30Hz और 120Hz के बीच स्विच हो जाएगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300nits तक जा सकती है। पोको F4 5G में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। वहीं iQOO Neo 6 में 6.62-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस AMOLED डिस्प्ले और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Poco F4 5G की तरह iQOO Neo 6 में भी 1300nits पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
iQOO Neo 6 और Poco F4 5G स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इस चिपसेट को दोनों मॉडल्स पर 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Poco F4 के बेस मॉडल में 6GB RAM है, जबकि Neo 6 के बेस मॉडल में 8GB RAM है। दोनों फोन 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की पेश करते हैं।
बैटरी
Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को 38 मिनट में जीरो से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं iQOO Neo 6 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 32 मिनट में जीरो से 100% चार्ज हो सकता है।
कैमरा
दोनों ही फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। दोनों ही डिवाइस का मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Poco F4 5G में 20MP का फ्रंट कैमरा है, जबकि iQOO Neo 6 में 16MP का फ्रंट कैमरा है।
कीमत
Poco F4 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके 6GB रैम विकल्प की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 33,999 रुपये है। प्रीपेड ऑफर्स पर आपको इस फोन पर 1,000 रुपये की छूट और SBI कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट मिलती है। जिसके बाद ग्राहक Poco F4 5G के बेस मॉडल को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं iQOO Neo 6 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 29,999 है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 33,999 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।