Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम दाम में चाहिए iPhone, तो कर लें थोड़ा-सा इंतजार; Apple कर रहा लॉन्च की तैयारी

    एपल लंबे वक्त से अफोर्डेबल आईफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भले ही कंपनी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन iPhone SE4 के बारे में पहले ही तमाम जानकारी पता चल चुकी है। इसे 2025 में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें एपल इंटेलिजेंस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। साथ में डिजाइन में भी बदलाव होगा।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 19 Jan 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    जानिए कब लॉन्च हो सकता है iPhone SE4 (प्रतीकात्मक फोटो)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone SE4 के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसमें पिछले मॉडल की तुलना में कई मेजर अपग्रेड भी शामिल किए जाने की संभावना है। इन अपग्रेड में Apple की लेटेस्ट A18 सीरीज चिप, 48MP कैमरा और टच आईडी से फेस आईडी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल की किफायती iPhone रेंज हमेशा से ही यूजर्स के बीच हिट रही है। हालांकि, 2022 के बाद iPhone SE3 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस रेंज पर काम करना बंद कर दिया। लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस पर फिर से काम कर रही है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

    iPhone SE4 परफॉरमेंस अपग्रेड

    परफॉरमेंस के मामले में, iPhone SE4 को अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड मिलने की अफवाह है। डिवाइस में संभवतः A18 चिपसेट होगा, जो इसे परफॉरमेंस के मामले में iPhone 16 सीरीज के साथ लाकर खड़ा कर देगा। इसमें एपल का इन-हाउस 5G मॉडेम मिलने की भी उम्मीद है। SE4 को 8GB तक रैम ऑप्शन और 128GB से 512GB तक के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें एपल इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिल सकते हैं।

    iPhone SE4 कैमरा अपग्रेड

    iPhone SE4 में कैमरा डिपार्टमेंट में कई अपग्रेड किए जाएंगे। इसमें 48MP सेंसर वाला सिंगल रियर लेंस हो सकता है, जो iPhone SE3 के 12MP सेंसर से अपग्रेडेड है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्मार्ट HDR, AI फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इसमें नाइट फोटोग्राफी मोड नहीं दिया जाएगा।

    iPhone SE4 बैटरी और चार्जिंग अपग्रेड

    अफवाहों के मुताबिक, iPhone SE4 में 3,279mAh की बैटरी होगी, जो इसके पिछले मॉडल की 2,010mAh की बैटरी से बड़े साइज की है। चार्जिंग स्पीड केबल के जरिए 20W और वायरलेस तरीके से 12W तक हो सकती है। EU नियमों के चलते iPhone SE4 में USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।

    फोटो- X

    iPhone SE4 की कीमत (एक्सपेक्टेड)

    रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम (यूएस में लगभग 429 डॉलर) हो सकती है। iPhone 16E की रीब्रांडिंग और कई अपग्रेड के साथ iPhone SE3 की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है। इसे मार्च-अप्रैल के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान रखें एपल ने इसे लेकर कुछ भी नहीं बताया है। इसलिए इन रिपोर्ट्स में बताई गई कई चीजें गलत भी हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- 50MP सेल्फी कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग और AI फीचर्स का सपोर्ट, सस्ता मिल रहा Edge 50 Ultra