Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी कार्ड के नाम पर Scam? आम लोगों को ठग लगा रहे चूना; एक गलती और...

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 07:37 PM (IST)

    Wedding Scams शादियों के सीजन में स्कैमर्स ने लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। ये लोग वॉट्सऐप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेजते हैं जो APK फाइल के रूप में आता है। इस पर क्लिक करते ही फोन में गलत ऐप इंस्टॉल हो जाती है जो डेटा को चुराने का काम करती है।

    Hero Image
    स्कैमर्स वॉट्सऐप पर नकली डिजिटल शादी कार्ड भेजते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस साल के अंत और 2025 की शुरुआत में लाखों शादियां होने वाली हैं। रिपोर्ट बताती हैं कि भारत में अकेले नवंबर और दिसंबर के बीच में 3.5 मिलियन शादियां होंगी। शादियां शुरू होने के साथ ही स्कैमर्स ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कैमर्स लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए WhatsApp निमंत्रण का सहारा ले रहे हैं। इनको पैसा ऐंठने के लिए बस लोगों को मूर्ख बनाना होता है। यहां बताने वाले हैं कि यह स्कैम क्या है और इससे खुद को कैसे सेफ रखा जा सकता है।

    Wedding Invitation स्कैम क्या है?

    स्कैमर्स वॉट्सऐप पर नकली डिजिटल शादी कार्ड भेजते हैं। यह कार्ड APK फाइल्स के रूप में आते हैं। यह फाइल देखने में बिल्कुल असली शादी कार्ड जैसे ही लगती हैं। जैसे ही इन पर क्लिक किया जाता है तो असली खेल शुरू हो जाता है। इन पर क्लिक करते ही फोन में अनजान फाइल इंस्टॉल हो जाती हैं। यह खतरनाक APK फाइल डेटा चुराती हैं और स्कैमर्स के पास भेजती हैं। इसके बाद लोगों के साथ ठगी करने का सिलसिला शुरू होता है।

    अथॉरिटीज ने दी चेतावनी

    हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस तरह के स्कैम को लेकर आम लोगों को आगाह किया है। पुलिस के मुताबिक स्कैमर्स शादियों के सीजन में ठगी करने के लिए इस तरीके को खूब अपना रहे हैं। पुलिस ने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि यूजर्स को हमेशा टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन ऑन रखना चाहिए।

    खुद को सेफ रखने के लिए क्या करें

    फाइल टाइप की जांच- अगर आपके पास शादी का कार्ड APK फाइल के रूप में आता है, तो सतर्क हो जाने की जरूरत है। क्योंकि इस तरह कोई भी शादी का कार्ड नहीं भेजता। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी जांच कर लेनी चाहिए

    पहले से सेव कॉन्टैक्ट नंबर- आमतौर पर शादी कार्ड फोन में पहले सेव कॉन्टैक्ट नंबर से आएगा। अगर किसी अनजान नंबर से ऐसा कुछ आए तो पहले वेरिफाई करना बहुत जरूरी है।

    अननोन सोर्स- ऐप इंस्टॉलेशन के वक्त अननोन सोर्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए। एंड्रॉइड फोन में 'Disable app installations from unknown sources' फीचर मिलता है, जिसे हमेशा ऑन रखना चाहिए

    फोन को अपडेट रखें- स्मार्टफोन को हमेशा कंपनी के द्वारा जारी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सुपरफास्ट हो जाएगा पुराना Smartphone, बस ऑन करनी है ये सेटिंग; परफॉर्मेंस भी सुधरेगा