WhatsApp Web यूजर्स को मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
वॉट्सऐप की मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप के बाद यूजर्स WhatsApp Web से भी ऑडिया और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। मेटा इससे पहले फेसबुक मैसेंजर के वेब वर्जन में कॉलिंग फीचर देता है। संभव है कि यही टेक्नोलॉजी वॉट्सऐप बीटा में यूज की जाएगी। वॉट्सऐप ने वेब वर्जन के लिए कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है कि इसे जल्द रिलीज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp Web यूजर्स जल्द ही ब्राउजर से वॉइस और वीडियो कॉल कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने 2021 में विंडोज और मैक कंप्यूटर की ऐप के लिए वॉइस और वीडियो कॉल फीचर लाइव किया था। अब कंपनी ब्राउजर पर वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर शुरू करने पर प्लानिंग कर रही है।
WhatsApp Web से कर पाएंगे कॉल
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp वेब ब्राउजर पर कॉल बटन की टेस्टिंग कर रहा है। वॉट्सऐप पर यूजर्स फिलहाल सिर्फ मोबाइल और कंप्यूटर ऐप से ही कॉलिंग कर सकते हैं। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स वेब ब्राउजर पर वॉट्सऐप से कॉल कर पाएंगे।
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेंजर ऐप पर यूजर्स को वेब-आधारित कॉलिंग फीचर मिलता है। मेटा अपनी ऐप्स के बीच टेक्नोलॉजी शेयर करती है। उम्मीद है कि WhatsApp Web में कॉलिंग फीचर इसी फीचर की मदद से की जा सकती है। वेब वॉट्सऐप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।
WhatsApp is working on bringing voice and video calling capabilities to the web client!
WhatsApp is developing a feature that will allow users to make voice and video calls directly from their web browsers, and it will be available in a future update!https://t.co/ldnkNFSM6D pic.twitter.com/8kZgloVATc
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 28, 2025
WhatsApp Web के लिए नए फीचर्स
WhatsApp Web में कॉलिंग फीचर के साथ-साथ कंपनी इसके यूजर इंटरफेस को भी अपडेट कर रही है। नए इंटरफेस के बाद यह काफी हद तक एंड्रॉयड ऐप जैसा दिखने लगेगा। WABetaInfo का कहना है कि यूजर्स प्राइवेट और ग्रुप कॉल दोनों कर पाएंगे। हालांकि, कॉल और वीडियो कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने माइक और कैमरा परमिशन देनी होगी।
WhatsApp Web पर यूजर्स को कॉलिंग फीचर कब मिलेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। जैसा कि कंपनी ने ट्रायल शुरू कर दिया है इसे पता चलता है कि यह फीचर जल्द ही लाइव हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Google का लेटेस्ट Pixel 9 स्मार्टफोन मिल रहा 15 हजार रुपये सस्ता, मिस न करें ये बेस्ट डील!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।