Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब और अपडेट होगा वॉट्सऐप, iPhone और Android पर मिलेगा मैसेज रिएक्शन फीचर्स, जानें

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 01:51 PM (IST)

    इस साल वॉट्सऐप कई नए अपडेट फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है। वॉट्सऐप एक नया फीचर्स लाने वाला है जिससे वॉट्सऐप को iPhone और Android पर मैसेज रिएक्शन अपडेट मिलेगा। आइए जानते हैं इस नाए फीचर्स के बारे में।

    Hero Image
    वॉट्सऐप को iPhone और Android पर मिलेगा मैसेज रिएक्शन फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) भारत में पूरी तरह से मुफ्त है। कुछ महीने पहले वॉट्सऐप ने अपने ऐप के लिए आईमैसेज जैसी प्रतिक्रियाएं विकसित करना शुरू कर दिया था और अब कंपनी इस फीचर को जारी करने के लिए लगभग तैयार है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने वॉट्सऐप प्रतिक्रियाओं के कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिससे हमें इसका प्रारंभिक पूर्वावलोकन मिल गया है। लाइव होने के बाद फीचर कैसा दिख सकता है। वॉट्सऐपयूजर्स को मैसेज के ठीक ऊपर इमोजी की एक पंक्ति दिखाई देगी। यह स्पष्ट नहीं है कि उपयोगकर्ताओं को संदेश पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा या प्रतिक्रिया जोड़ने के लिए संदेश के बगल में एक बटन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, संदेश प्रतिक्रियाएं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएंगी, लेकिन अभी के लिए बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। वॉट्सऐप एक नई सुविधा पर भी काम कर रहा है, जो वॉट्सऐप पर ग्रुप के एडमिन को समूह के अन्य सदस्यों के लिए भी संदेशों को हटाने की अनुमति देगा। WABetaInfo ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा कि अगर आप एक ग्रुप एडमिन हैं, तो आप अपने ग्रुप में सभी के लिए किसी भी मैसेज को एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐपबीटा के भविष्य के अपडेट में डिलीट कर पाएंगे।

    कुछ अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा वॉट्सऐप

    आपको बता दें कि अपने यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए वॉट्सऐपअपने फीचर्स अपडेट करता रहता है। 2022 में नए साल पर भी वॉट्सऐपमें कई सारे फीचर अपडेट मिलने वाले हैं, लेकिन इन सब में एक फीचर ऐसा है जो आपको चौंका देगा। जी हां! यह वन लेवल अप फीचर है और यह फीचर आपको ऐसी जानकारी देगा, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि कौन आपके बारे में बातचीत कर रहा है। ऐसा फीचर अब तक शायद ही आपको किसी ऐप पर मिलती होगी।

    इसमें क्या होगा खास

    आपको बता दें कि कंपनी ने एक ऐसा फीचर तैयार कर लिया है, जो यह बता देगा कि आपका दोस्त यह रिश्तेदार आपके बारे में बात कर रहा है या नहीं? जब भी कोई शख्स जिसका नंबर आपके फोन में सेव है, वह अपने वॉट्सऐपपर किसी दूसरे व्यक्ति से अगर आपके बारे में बात करेगा, तो इस बात की नोटिफिकेशन आपको तुरंत ही मिल जाएगी