Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज बीटा के लिए WhatsApp ला रहा नया फीचर, पोल क्रिएटर के लिए होगा मददगार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 06:46 PM (IST)

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है और इस बार कंपनी ऐसा ही एक नया फीचर पेश कर रही है जिसकी मदद से पोल क्रिएटर्स को फायदा होगा। फिलहाल ये फीचर बीटा यूजर्स के लिए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    New feature coming for WhatsApp poll creators, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। विंडोज बीटा पर पोल में कई उत्तरों को निष्क्रिय करने के लिए वॉट्सऐप एक फीचर रोल आउट करने की तैयारी में है। जी हां मेटा का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने विंडोज बीटा पर एक फीचर शुरू कर रहा है, जो पोल में दिखाई देने वाले कई उत्तरों को अक्षम कर देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    WABetaInfo की रिपोर्ट में पता चला है कि इसका मलतब है कि पोल क्रिएटर में एक नया विकल्प उपलब्ध होगा, जो यूजर्स को अन्य लोगों को केवल एक उत्तर चुनने के लिए मजबूर करने की अनुमति देता है।

    कैसे मददगार होगा ये फीचर

    इसमें उत्तरदाताओं को उस विकल्प का चयन करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसमें वे दृढ़ता से विश्वास करते हैं, इस नई सुविधा के परिणामस्वरूप अधिक सटीक मतदान मिलेंगे। इसके अलावा, यह सुविधा उन प्रश्नों के लिए विशेष रूप से सहायक हो सकती है, जिनके लिए केवल एक प्रतिक्रिया की जरूरत होती है क्योंकि पोल अधिक प्रासंगिक होगा।

    एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को मिलती है सुविधा

    कुछ वॉट्सऐप बीटा परीक्षकों को पहले से ही एंड्रॉइड और आईओएस के लिए यह कार्यक्षमता प्राप्त हो चुकी है। पोल में कई उत्तरों को निष्क्रिय करने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है, जो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध विंडोज अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते हैं। आने वाले दिनों में अधिक यूजर्स के लिए इसके रोल आउट होने की उम्मीद है।

    बता दें कि पिछले महीने जानकारी मिली थी कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म विंडोज बीटा पर मैसेज के लिए एक नया 'बहु-चयन' सुविधा शुरू कर रहा था। इस नई सुविधा के साथ उपयोगकर्ता कॉन्टेक्स्ट मेनू में "सेलेक्ट" पर क्लिक करने के बाद कई संदेशों का चयन कर सकते हैं। बता दें कि जब वे बातचीत में कहीं भी क्लिक करेंगे तो फिर 'सेलेक्ट मैसेज' विकल्प दिखाई देगा।