Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर चैटिंग हुई और भी मजेदार, फोटो से स्टीकर बनाना हुआ आसान, आईफोन यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल

    WhatsApp Sticker maker tool WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के लिए हाल ही में नया अपडेट पेश किया है। नए अपडेट में यूजर्स के लिए स्टीकर मेकर टूल पेश हुआ है। फीचर की मदद से यूजर्स इमेज से स्टीकर बना सकेंगे। (फोटो- Canva)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 23 Apr 2023 07:57 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp Sticker maker tool new feature for iPhone Users, Pic Courtesy- Canva

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा किया जाता है। अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स रोलआउट करती रहती है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप पर फोटो से स्टीकर्स क्रिएट करना और भी आसान और मजेदार हो गया है। अगर आप भी चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो से स्टीकर ऐप में ही बनाना हुआ आसान

    दरअसल वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए ‘Sticker Maker’ टूल को पेश कर दिया है।

    इस टूल की मदद से यूजर फोटो से स्टीकर्स क्रिएट कर सकेंगे। अच्छी बात ये है कि यूजर्स को अब इस तरह की सुविधा के लिए अब किसी थर्ड पार्टी ऐप्स को इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।

    आईफोन यूजर्स कर सकते हैं फीचर इस्तेमाल

    हालांकि, कंपनी ने शुरुआती फेज में केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही नए टूल को पेश किया है। एंड्रॉइड यूजर्स को नए टूल के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आने वाले नए अपडेट्स में कंपनी नए फीचर को दूसरे यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगी।

    आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट हुआ जारी

    कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का नया अपडेट 23.7.82 वर्जन लाया गया है।

    इस वर्जन को इन्स्टॉल करने के बाद आईफोन यूजर्स नए फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। नए अपडेट को एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

    आईफोन यूजर्स WhatsApp पर ऐसे क्रिएट कर सकते हैं स्टीकर्स

    • आईफोन में सबसे पहले उस इमेज पर जाना होगा, जिसे स्टीकर में बदलना चाहते हैं।
    • इमेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
    • पॉप अप विंडो में copy/lookup ऑप्शन अपीयर होंगे।
    • ऑप्शन को सेलेक्ट कर वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब चैटिंग ऐप पर जिस कॉन्टेक्ट को स्टीकर भेजना चाहते हैं उसके इन्बॉक्स पर आना होगा।
    • यहां टेक्स्ट बार पर कॉपी किए हुए इमेज को पेस्ट करना होगा।
    • सेंड पर टैप करते ही यूजर के पास आपकी भेजी हुई इमेज स्टीकर के रूप में पहुंच जाएगी।