Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में तीन बड़े बदलाव: पहली बार दिखेंगे विज्ञापन, जानें और क्या-क्या बदला

    मेटा जल्द ही व्हाट्सएप में विज्ञापन दिखाएगा जो अपडेट टैब में स्टेटस फीचर के जरिए से प्रायोजित सामग्री दिखाएगा। यह व्हाट्सएप के लिए एक बड़ा बदलाव है क्योंकि यह विज्ञापन के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करेगा। कंपनी ने अपडेट टैब में तीन बदलावों की घोषणा की है चैनल सदस्यता प्रचारित चैनल और स्टेटस में विज्ञापन।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp में तीन बड़े बदलाव: पहली बार दिखेंगे विज्ञापन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि मेटा भी अब ऑफिशियल तौर पर अपडेट टैब से शुरुआत करते हुए WhatsApp में विज्ञापन दिखाना शुरू करने वाला है। जी हां, इस नए अपडेट के साथ मैसेजिंग ऐप के अंदर पहली बार Ads दिखाई देंगे। अपडेट टैब के अंदर ऐप के स्टेटस फीचर के जरिए स्पॉन्सर्ड कंटेंट पेश किया जाएगा। यह ऐप में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि यह धीरे-धीरे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाएगा जो विज्ञापन के जरिए भी अब कमाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने सोमवार को WhatsApp ब्लॉग के जरिए इस नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें अपडेट टैब में होने वाले तीन बड़े बदलाव के बारे में बताया गया है, जिसमें पहला चैनल सब्सक्रिप्शन, दूसरा प्रमोटेड चैनल और तीसरा स्टेटस में विज्ञापन है। WhatsApp ने यह भी बताया कि मैसेजिंग ऐप के अब 1.5 बिलियन डेली यूजर्स हैं।

    क्या पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में भी दिखेंगे विज्ञापन?

    बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले ही स्टोरी पर बीच बीच में विज्ञापन दिखाई देते हैं, अब ठीक इसी तरह आपको WhatsApp पर स्टेटस देखते टाइम भी Ads शो होंगे। हालांकि कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि विज्ञापन पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में दिखाई नहीं देंगे। व्हाट्सएप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि हम सालों से एक ऐसा व्यवसाय बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में बात कर रहे हैं जो आपकी पर्सनल चैट को डिस्टर्ब न करे और हमारा मानना ​​है कि अपडेट टैब इन नई सुविधाओं के काम करने के लिए सही जगह है।

    सब्सक्रिप्शन मॉडल और दिखेंगे प्रमोटेड चैनल्स

    स्टेटस में एड्स के अलावा व्हाट्सएप चैनल्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश कर रहा है। यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स से एक्सक्लूसिव अपडेट सबसे पहले पाने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले पाएंगे। इसके अलावा प्रमोटेड चैनल अब एक्सप्लोर सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे, जिससे एडमिन अपनी कंटेंट की विजिबिलिटी में सुधार कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Whatsapp पर नए फीचर्स के साथ होगी विज्ञापन की शुरुआत, अब बदलेगा स्टेटस देखने का अंदाज