अब दिल खोल कर इमोजी में कहिए अपने मन की बात, WhatsApp का ये नया अपडेट है शानदार
WhatsApp ने अपने यूनिकोड 15 इमोजी को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। बता दें कि यह सुविधा अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसमें आपको 21 इमोजी मिलती हैं जिससे आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए नए अपडेट को रोलआउट कर रहा है। इसमें 21 नए इमोजी को जोड़ा गया है ताकि यूजर्स कई कीबोर्ड का उपयोग करने से बच सकें और अपनी भावनाओं को इमोजी द्वारा व्यक्त कर सकें।
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए बातचीत को और भी दिलचस्प बनाने में लगा है, जिसके तहत यह इमोजी का एक नया सेट ला रहा है। बता दें कि ऐप कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए यूनिकोड 15.0 इमोजी लाया है, जिसमें 21 नई इमोजी तो जोड़ा गया है।
इसके बाद एंड्रॉयड पर ऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में 21 नए इमोजी का विकल्प मिलेगा। बता दें कि इस नए Android 2.23.5.13 को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
WABetaInfo की एक रिपोर्ट में पता चला कि WhatsApp एंड्रॉयड पर अपना बीटा वर्जन 2.23.5.13 रोल आउट कर रहा है, जिसमें यूनिकोड 15.0 इमोजी की सुविधा मिल रही है। इस अपडेट ने आधिकारिक वॉट्सऐप कीबोर्ड में 21 नए इमोजी जोड़े हैं। वॉट्सऐप ट्रैकर बेवसाइट ने एक स्क्रीनशार्ट शेयर किया है, जिससे पता चला है कि लेटेस्ट यूनिकोड 15.0 से वॉट्सऐप कीबोर्ड द्वारा 21 नए इमोजी भेजने का ऑप्शन है।
इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा
बता दें कि ये सुविधा केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगी। यूजर Google Play Store से Android 2.23.5.13 अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा ऐप को डाउनलोड करके इन इमोजी का उपयोग कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इसे और यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इन फीचर्स पर भी कर रहा है काम
जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप जल्द ही अपने ड्राइंग टूल के लिए एक टेक्स्ट एडिटर फीचर जोड़ सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप को एक नई क्षमता पर काम करते हुए भी देखा गया है, जो यूजर्स को अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल को साइलेंट करने देगा। अब देखना ये है कि इन फीचर्स को कई आम यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।