Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर आया नया फीचर, अब स्टिकर बनाना और भेजना हुआ बेहद आसान

    WhatsApp ने स्टिकर्स के लिए एक नया फीचर ऐप में पेश किया है। अब यूजर्स वॉट्सऐप में ऐप को छोड़े बिना कस्टम स्टिकर पैक क्रिएट कर सकते हैं। अब यूजर्स एक-एक स्टिकर की जगह पूरे स्टिकर पैक को भी सेंड कर पाएंगे। लेटेस्ट अपडेट के बाद कस्टम स्टिकर पैक फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर एक नया फीचर पेश किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp ने एक नया फीचर रोल आउट किया है, जो स्टिकर्स को ऑर्गनाइज करना और आसान बनाता है। Meta Platforms के इस इंस्टैंट मैसेजिंग क्लाइंट ने अब यूजर्स को ऐप छोड़े बिना कस्टम स्टिकर पैक्स बनाने की सुविधा दी है। यूजर्स अपने सेव किए गए स्टिकर्स को कई फोल्डर्स में ऑर्गनाइज कर सकते हैं, ताकि सही स्टिकर ढूंढने और अपनों को भेजने का प्रोसेस फास्ट हो। WhatsApp ने ये भी सुविधा दी है कि अब यूजर्स अलग-अलग स्टिकर भेजने के बजाय पूरा स्टिकर पैक शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर कस्टम स्टिकर पैक्स

    WhatsApp ने अक्टूबर 2024 में कस्टम स्टिकर पैक्स बनाने की टेस्टिंग शुरू की थी। इस साल की शुरुआत में ये फीचर WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था, लेकिन तब ये केवल Google Play Beta Programme में रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब ऐसा नहीं है।

    लेटेस्ट अपडेट के साथ, कस्टम स्टिकर पैक फीचर WhatsApp Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इससे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर कस्टम स्टिकर पैक्स बनाने की जरूरत खत्म हो गई है।

    फीचर के रोलआउट की घोषणा करते हुए, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, 'अब आप अपने कस्टम स्टिकर पैक्स बना सकते हैं और उन्हें सीधे अपने चैट्स में शेयर कर सकते हैं, ताकि आपके दोस्त और परिवार आपके कस्टम स्टिकर्स का इस्तेमाल कर खुद को एक्सप्रेस कर सकें।' WhatsApp पर अब स्टिकर शीट में GIF, अवतार और स्टिकर ऑप्शन्स के साथ एक नया पेंसिल आइकन दिखा देगा।

    कस्टम स्टिकर पैक बनाने का तरीका:

    • स्टिकर्स ओपन करें।
    • पेंसिल आइकन पर टैप करें।
    • उन स्टिकर्स को सेलेक्ट करें जिन्हें आप एड करना चाहते हैं।
    • स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर से थ्री-डॉट ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • Add to sticker pack ऑप्शन सेलेक्ट करें।

    यूज़र्स फोल्डर का नाम सेट कर सकते हैं और कस्टम पैक, WhatsApp पर सेव किए गए दूसरे स्टिकर्स के साथ दिखाई देगा। यूजर्स चाहें तो एक स्टिकर अलग से भेज सकते हैं या फिर पूरा स्टिकर पैक एक साथ शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नया फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

    हालांकि, ऐसा लगता है कि केवल यूजर्स द्वारा बनाए गए स्टिकर्स ही कस्टम स्टिकर पैक्स में सेव किए जा सकते हैं। ये फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा बनाए गए स्टिकर्स के लिए काम नहीं करता।

    यह भी पढ़ें: क्या मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ेगा WhatsApp और Instagram?