Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर एडिट कर सकेंगे फोटो और वीडियो, ये नया फीचर आसान कर सकता है आपका काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 12:21 PM (IST)

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स को लाता रहता है। इस बार कंपनी टेक्स्ट एडिटर को ला रही है जो अभी बीटा टेस्टर के लिए पेश किया जा रहा है। इसकी मदद से आप फोटो वीडियो और GIF को एडिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    new Text editor feature coming for WhatsApp beta tester

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया टेक्स्ट एडिटर अनुभव ला रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट एडिटर में फोटो, वीडियो और GIF को एडिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    WABetaInfo के अनुसार यूजर्स कीबोर्ड के ऊपर दिखाई देने वाले फॉन्ट विकल्पों में से किसी एक को टैप करके विभिन्न फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच करने में भी सक्षम होंगे। टेक्स्ट अलाइनमेंट को बाएं, केंद्र या दाएं में भी बदला जा सकता है, जिससे यूजर्स को छवियों, वीडियो और GIF में को करने पर अधिक कंट्रोल मिलता है।

    कैसे करता है काम

    बीटा यूजर्स टेक्स्ट के बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं, जिससे उनके लिए जरूरी टेक्स्ट को बाकी हिस्सों से अलग करना आसान हो जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज सहित बीटा टेस्टर के लिए कुछ नए फॉन्ट भी जारी किए गए हैं।

    पिछले हफ्ते यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘ऑडियो चैट्स’ नामक एक नई सुविधा पर काम कर रहा था, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के भविष्य के अपडेट में बातचीत के भीतर उपलब्ध होगा।

    नया एडिटर बीटा टेस्टिंग का एक हिस्सा है, जिसका मतलब है कि यह अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वॉट्सऐप ने यह नहीं बताया है कि वह इस सुविधा को सभी के लिए कब या क्या रोल आउट करने की योजना बना रहा है।

    इस सुविधाओं पर कर रहा है काम

    वॉट्सऐप एक साथ कई अन्य सुविधाओं पर भी काम कर रहा है और ये अभी केवल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि चैट ऐप एक एडिट फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने की सुविधा देगा।

    इसके अलावा वॉट्सऐप एंड्रॉइड पर ऑडियो चैट सुविधा पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स केवल ऑडियो नोट्स का उपयोग करके चैट कर सकते हैं।