Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Outage: सूर्यग्रहण के दिन वॉट्सऐप पर भी लगा “ग्रहण”, यूजर्स ने मीम बनाकर ऐसे लिए मजे

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 03:36 PM (IST)

    मेटा का मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आज दोपहर से दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन रहा। बताया जा रहा है कि यह अबतक का सबसे बड़ा आउटेज है। ऐप के डाउन होने के साथ ही लोगों ने ट्विटर पर इससे जुड़े मीम्स की बौछार कर दी है।

    Hero Image
    WhatsApp Outage: मीम बनाकर उठाया मजाक, जाने डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मैसेजिंग सेवा वॉट्सऐप ने भारत और अन्य देशों में आज दोपहर के बाद से ही काम करना बंद कर दिया है।बता दें कि इसे अब तक के सबसे बड़े वैश्विक आउटेज के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब यह समस्या पूरी तरह से ठीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट से मिली जानकारी

    प्रमुख ऑनलाइन टूल डाउन डिटेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे असामान्य रूप यूजर्स को हो रही समस्या को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया। वहीं दोपहर 1 बजे तक 25,000 से अधिक ऐसी रिपोर्ट सूचीबद्ध की थी। इसमें से लगभग 70 प्रतिशत रिपोर्ट संदेशों के न चलने के बारे में थीं, जबकि अन्य सर्वर डिस्कनेक्शन और ऐप पूरी तरह से क्रैश होने के बारे में थीं। दोपहर 3 बजे तक ये रिपोर्ट घटकर करीब 1,000 पर आ गईं।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Outage: भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में ठप हुआ WhatsApp, डेढ़ घंटे बाद शुरू हुईं सेवाएं

    अन्य देशों में भी हुई समस्या

    इटली और तुर्की के सोशल मीडिया यूजर्स ने भी संदेश नहीं भेज पाने के बारे में पोस्ट किया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे यूके में यूजर्स के लिए मैसेजिंग सर्विस बंद कर दी गई है। बता दें कि 2 बिलियन से अधिक यूजर्स संचार और भुगतान के लिए WhatsApp पर निर्भर हैं।

    ट्विटर पर मीम्स शेयर कर बनाया मजाक

    वॉट्सऐप के डाउन होने के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #WhatsAppDown के साथ एक मीम फेस्ट शुरू हुआ। दुनियाभर के कई यूजर्स ने अलग-अलग मीम्स शेयर किए है। हम यहां कुछ मीम्स के स्क्रीनशॉट और ट्वीट साझा कर रहे हैं। आइये इन पर एक नजर डालते हैं।

    एक यूजर ने लिखा है कि मै अपने वाई-फाई को दोष दे रहा था, लेकिन मुझे ट्विटर पर पता चला कि ये वाट्सऐप है, जो डाउन है। इसे #WhatsAppDown के साथ शेयर किया गया है।

    कई यूजर्स ने वॉट्सऐप के डाउन होने के बाद लोगों के ट्विटर की तरफ भागने से जुड़ा मीम भी शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Feature: एक साथ कई लोगों को कॉल करने के लिए बेस्ट है वॉट्सऐप का ये फीचर, जानें कैसे करता है काम