Whatsapp चैट्स में खुद से गायब हो जाएंगे मैसेज! आ रहा है नया अपडेट, अब ऐप बनेगा और भी सिक्योर
Facebook अपनी सर्विस में नए फीचर्स ऐड कर रही है। कंपनी काफी समय से नए फीचर पर काम कर रही है जिसका नाम है व्यू वन्स (View Once) इसे ऐप के लेटेस्ट बीटा (Latest Beta Version) वर्जन में जोड़ा गया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) के इस्तेमाल दुनिया भर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स करते हैं| कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली (User Friendly) और सिक्योर बनाने के लिए अपनी सर्विस में नए फीचर्स ऐड कर रही है| कंपनी काफी समय से नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका नाम है व्यू वन्स (View Once) इसे ऐप के लेटेस्ट बीटा (Latest Beta Version) वर्जन में जोड़ा गया है,
पहले Expiring मैसेज रखा गया था नाम
आपको बता दें कंपनी ने पहले भी इस फीचर से जुड़ा जानकारी यूजर्स के साथ शेयर की थी जिसका नाम पहले एक्सपायरिंग मैसेज (Expiring Messages) रखा गया था| व्यू वन्स फीचर (View Once Feature) के जरिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ मीडिया फाइल्स जैसे इमेज या वीडियो शेयर कर सकेंगे जो रिसीवर केवल एक बार ही देख सकता है| मीडिया फाइल यूजर के देखने के बाद, चैट से पूरी तरह से गायब हो जाएगी और उसे दोबारा खोला नहीं जा सकेगा|
Wabetainfo ने शेयर की जानकारी
इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo ने शेयर की है| जानकारी के मुताबिक, एंड्रायड के इस वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अगर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो उन्हें जल्द यह नया अपडेट में मिल सकता है|
Signal ऐप ने 2020 में की थी इस फीचर की पेशकश
WhatsApp का मालिकाना हक रखने वाली फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग और व्हाट्सएप प्रमुख विल कैथकार्ट ने हाल ही में इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी। इस फीचर को पहले एक्पायारिंग मीडिया मैसेज नाम दिया गया था| हालांकि, वॉट्सऐप के कंपीटीटर्स और दुनिया के सबसे ज्यादा सिक्योर मैसेजिंग ऐप सिंगल (Signal) ने ये फीचर जनवरी 2020 में लॉन्च कर दिया था|
WhatsApp पर कैसे इस्तेमाल करें View Once फीचर
रिपोर्ट में नए फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट भी दिखाए गए हैं। जिनसे पता चल रहा है कि यह कैसे काम करेगा। अगर आपके डिवाइस पर मैसेज प्रिव्यू से पहले नए फीचर का एक बटन दिख रहा है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए इमेज या वीडियो शेयर करने पर दूसरे यूजर के पास इसे देखने का एक मौका होगा। मैसेज भेजने वाला यूजर यह भी देख सकता है कि मैसेज डिलीवर हुआ है, उसे देखा गया है और खोला गया है या नहीं।
कितना सिक्योर है View Once फीचर?
ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो सिर्फ कुछ टाइम के लिए अपनी इमेज या वीडियो के साथ किसी दूसरे यूजर के साथ शेयर करना चाहते हैं| एक जरूरी नोट करने वाली बात ये है कि भेजी गई मीडिया फाइल दूसरे यूजर के स्क्रीन पर जबतक रहेगी तब तक विंडो को बंद नहीं किया जाता| इसी बीच उस फाइल का स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है, जिससे यूजर के पास कोई अलर्ट नहीं आएगा| रिसीवर किसी दूसरे कैमरे से भी उस फोटो को कैप्चर कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।