WhatsApp पर स्क्रीन-शेयरिंग भी होगी आसान, जल्द आ रहा नया फीचर, ऐसे करेगा काम
WhatsApp Screen sharing Feature वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स पर काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी बहुत जल्द यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर को लाने जा रहा है। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप को लेकर नए अपडेट्स मिलते रहते हैं। मेटा का यह पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सबसे ज्यादा अपडेट्स पाने वाला प्लेटफॉर्म हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपको भी जानना चाहिए।
बहुत जल्द वॉट्सऐप यूजर्स के लिए दूसरे यूजर्स के साथ अपनी स्क्रीन शेयर करना आसान होने वाला है। कंपनी यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग और टैब्स के प्लेसमेंट को लेकर नेविगेशन बार में अपडेट पेश करने जा रही है।
किन यूजर्स के लिए लाया जा रहा फीचर?
दरअसल वॉट्सऐप का नया फीचर फिलहाल बीटा वर्जन के लिए लाया जा रहा है। नए अपडेट्स अभी टेस्टिंग स्टेज पर हैं। अभी वॉट्सऐप में लाए जाने वाले दोनों फीचर्स केवल बीटा टेस्टर्स के लिए लाए गए हैं।
स्क्रीन-शेयरिंग फीचर कैसे करेगा काम?
बात करें वॉट्सऐप के नए स्क्रीन शेयरिंग फीचर की तो, यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेगा। स्क्रीन शेयरिंग का यह ऑप्शन वीडियो कॉल करने पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीडियो कॉल करने पर बॉटम स्क्रीन पर स्क्रीन- शेयरिंग का ऑप्शन नजर आएगा। यह ऑप्शन कॉल-कंट्रोल व्यू में मिल रहा है। यहां यूजर को कॉल म्यूट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
इसके अलावा, कैमरा रोटेट और स्क्रीन-शेयरिंग के साथ ही कॉल को एंड करने का भी ऑप्शन रहेगा। जैसे ही यूजर स्क्रीन- शेयरिंग ऑन करेगा स्क्रीन रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी और इसे दूसरे पार्टिसिपेंट के साथ शेयर किया जा सकेगा।
कैसे कर सकते हैं स्क्रीन-शेयरिंग फीचर इस्तेमाल?
दरअसल नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड का नया वर्जन होना जरूरी शर्त होगी। इसी के साथ वीडियो कॉल वाले सभी पार्टिसिपेंट के पास भी एंड्रॉइड का नया वर्जन होना जरूरी होगा।बता दें, यह फीचर बड़ी ग्रुप कॉल्स के लिए काम नहीं कर सकेगा।
दूसरे फीचर की बात करें तो वॉट्सऐप पर नेविगेशन बार को भी बदला जा रहा है। नया नेविगेशन बार बॉटम स्क्रीन पर नजर आएगा। इसी के सात बॉटम पर Chats, Calls, Communities, और Status भी बॉटम में देखे जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।