Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब एडमिन के कंट्रोल में होंगे ग्रुप मैसेज, जानें पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 12:44 PM (IST)

    WhatsApp Group Admin Feature वॉट्सऐप का नया फीचर जल्द लॉन्च किया जाएगा। जिसमें एडमिन को ज्यादा कंट्रोल्स मिल जाएंगे। एडमिन सभी यूजर्स के लिए मैसेज को डिलीट कर पाएगा। साथ ही कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - WhatsApp Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Admin Delete: मेटा (Meta) ओन्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) की तरफ से एक नया अपडेट दिया जा रहा है। वॉट्सऐप जल्द नए अपेडट को जारी कर सकता है। इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) पर एडमिन का कंट्रोल बढ़ जाएगा। वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन (WhatsApp Group Admin) किसी भी वॉट्सऐप मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिन को मिलेगा नया फीचर 

    वॉट्सऐप ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अगर एडमिन को कोई ट्वीट पसंद नहीं आता है, तो एडमिन उस मैसेज को डिलीट कर सकेगा। यह पूरी तरह से एडमिन के अधिकार क्षेत्र में होगा। साथ ही ग्रुप के बाकी यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा कि एडमिन की तरफ से उस पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। मतलब बाकी यूजर्स हमेशा जान पाएंगे कि आकिर एडमिन ने किस टेक्स्ट को डिलीट किया है। वॉट्सऐप के नए फीचर को एडमिन डिलीट फीचर के नाम से वेबसाइट पर पेश किया गया है।

    यूजर इंटरफेस में दिखेगा बदलाव

    इसी के साथ ही वॉट्सऐप (WhatsApp) के यूजर इंटरफेन में बदलाव देखा जा सकता है। मौजूदा वक्त में यह बदलाव बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नया फीचर गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए रोलआउट किया जाएगा। नए फीचर को गूगल प्ले बीटा (Google Play Beta) प्रोग्राम के लिए रोलआउट किया गया है। बाकी यूजर्स के लिए इस फीचर का जल्द अपडेट जारी किया जा सकता है।

    जल्द डिस्अपियरिंग फीचर में दिखेगा बदलाव 

    वॉट्सऐप (WhatsApp) कई अन्य फीचर पर काम कर रहा है। इसमें डिस्अपियरिंग चैट (Disappearing messages) फीचर उपलब्ध है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज को टैंपरेरी मैसेज बना सकेंगे, जो एक निश्चित समय के बाद हट जाएगा। मैसेज डिसअपियरिंग मैसेज की टाइम लिमिट बढ़ाकर 2 दिन 12 घंटे करने पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।