Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    व्हाट्सएप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया नोटिफिकेशन रिमाइंडर फीचर लेकर आया है। इस फीचर से यूजर्स पर्सनल और ग्रुप चैट में जरूरी मैसेज के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं जिससे कोई भी जरूरी जानकारी मिस नहीं होगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर iOS ऐप के वर्जन 25.25.74 पर कुछ चुनिंदा यूजर्स को मिला है।

    Hero Image
    iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नए नए फीचर्स पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया नोटिफिकेशन रिमाइंडर फीचर पेश कर दिया है जिससे अब आपका कोई भी जरूरी मैसेज मिस नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, इस फीचर की मदद से यूजर्स पर्सनल और ग्रुप चैट में आने वाले जरूरी मैसेज के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं, जिससे वो जरूरी जानकारी बाद की बातचीत में कहीं नहीं खोएगी।

    WABetaInfo ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर फिलहाल iOS ऐप के वर्जन 25.25.74 पर कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है। हालांकि आने वाले हफ़्तों में इस फीचर्स और ज्यादा iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे काम करता है ये नया फीचर...

    कैसे काम करेगा नया फीचर?

    दरअसल ये नया मैसेज रिमाइंडर फीचर आपको किसी भी पर्सनल चैट या ग्रुप मैसेज पर रिमाइंडर सेट करने की सुविधा दे रहा है। iOS पर यूजर्स न सिर्फ 2 घंटे बल्कि 8 घंटे या 1 दिन के लिए भी इस रिमाइंडर को सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको कस्टम डेट और टाइम सेट करने की सुविधा भी मिल जाती है, यानी आप जब चाहें जितने टाइम के लिए चाहें इस मैसेज रिमाइंडर को सेट कर सकते हैं। यह ऑप्शन मीटिंग्स या डेडलाइन जैसी जरूरी जगह पर आपके बेहद काम आ सकता है।

    मैसेज रिमाइंडर सेट हुआ या नहीं कैसे पता चलेगा?

    एक बार जब आप रिमाइंडर सेट कर देते हैं तो मैसेज बबल पर एक छोटा घंटी का आइकन शो करने लगता है। जब सेट किया गया टाइम पूरा हो जाता है, तो WhatsApp यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाता है जिसमें पूरा मैसेज, मीडिया प्रीव्यू और उसी चैट के साथ शो होने लगता है। रिमाइंडर कम्पलीट होने के बाद यह अपने आप चैट से हट जाता है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp पर गैस सिलेंडर बुक करने का सबसे आसान तरीका, स्टेप बाय स्टेप जानें