Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्मः Delete for Everyone की समयसीमा बढ़ा रहा वॉट्सऐप, बीटा यूजर्स को मिल रहा अपडेट

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 10:29 AM (IST)

    मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। ऐप Delete for everyone फीचर की लिमिट को बढ़ा रहा है। अभी ये लिमिट 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड है जिसे अब बढ़ाकर 2 दिन 12 घंटे कर दी जाएगी।

    Hero Image
    Delete for Everyone की लिमिट बढ़ा रहा है वॉट्सऐप

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉटसऐप यूजर्स के लिए Delete for everyone की समय सीमा को अपडेट कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कुछ बीटा यूजर्स को यह अपडेट दिया जा रहा हैं। एंड्रॉयड 2.22.15.8 अपडेट के लिए वॉटसऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद, कुछ बीटा टेस्टर 2 दिन, 12 घंटे तक की समयसीमा का उपयोग कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • जानकारी के लिए बता दें कि अब तक Delete for everyone फीचर की समयसीमा 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड है।
    • वॉटसऐप ग्रुप एडमिन को भविष्य में ग्रुप्स में किसी भी मैसेज को हटाने की क्षमता देने की योजना बना रहा है। Delete for everyone की नई समय सीमा कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दी गई है, और आने वाले हफ्तों में और लोगों को लिए भी पेश किया जाएगा।
    • रिपोर्ट के साथ साझा की गई इमेज के अनुसार, Delete for everyone फीचर को एक्सेस करने की समय सीमा ज्यादा दिखाई जा रही है।
    • यह सुविधा केवल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। आप लगभग 2-3 घंटे पुराने किसी भी संदेश को हटाने का प्रयास कर सकते हैं।
    • मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फीचर के बारे में किसी भी योजना का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हालिया बीटा अपडेट से संकेत मिलता है कि नई सीमा जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू की जा सकती है।

    नए फीचर पर काम कर रहा है वॉट्सऐप

    • वॉटसऐप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने स्टेटस में वॉयस नोट्स या मैसेज जोड़ने की सुविधा देगा।
    • वॉटसऐप वर्तमान में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को वॉटसऐप स्टेटस में शॉर्ट वॉयस नोट्स जोड़ने की अनुमति देगा।
    • इसे वॉयस स्टेटस कहा जाएगा, यह फीचर एंड्रॉयड 2.22.16.3 अपडेट के लिए वॉटसऐप बीटा में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
    • रिपोर्ट में साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, एक एडिटिंग और कैमरा आइकन के साथ, स्टेटस विंडो के नीचे एक माइक (वॉयस नोट आइकन) दिखाई देगा।
    • वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और इसे कैप्शन के साथ अपलोड करने के लिए आपको बस आइकन को दबाकर रखना होगा।