Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नहीं, दो Smartphone में चलेगा अब WhatsApp अकाउंट, इन यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ फीचर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 07:54 AM (IST)

    WhatsApp Companion Mode Feature WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आया है। कंपनी ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के नए फीचर WhatsApp Companion Mode को यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp Companion Mode Reportedly Rolling Out, Pic Courtesy- Jagran File

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। बड़े यूजर ग्रुप के साथ हर यूजर की वॉट्सऐप से अलग-अलग जरूरत होती है। अपने हर यूजर की हर सुविधा का खास ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप में समय-समय पर नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल बहुत से यूजर्स के लिए उनके काम से भी जुड़ा होता है। इसी कड़ी में यूजर्स को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। हाल ही में वॉट्सऐप की ओर से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के ही एक नए फीचर पर काम चलने की खबरें सामने आई थीं।

    companion mode feature हुआ रोलआउट

    इस फीचर के तहत यूजर के लिए एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को दो स्मार्टफोन से लिंक करने की सुविधा दी जा रही है।

    बताया जा रहा था कि कंपनी यूजर के लिए companion mode feature लाने जा रही है। अब इसी खबर में एक नया अपडेट सामने आया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट कर दिया है।

    इन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ फीचर

    वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के नए फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है।

    नया अपडेट वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉइड वर्जन 2.23.8.2 के साथ लाया गया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

    दूसरे स्मार्टफोन से ऐसे कन्नेक्ट करें अपना वॉट्सऐप अकाउंट

    • सबसे पहले वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा।
    • दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप बिजनेस को डाउनलोड करना होगा।
    • overflow menu से Link a device को सेलेक्ट करना होगा।
    • प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप पर सेटिंग पर टैप करना होगा।
    • इसके बाद लिंक्ड डिवाइस पर टैप करना होगा।
    • दूसरे डिवाइस पर प्राइमरी डिवाइस से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
    • क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही आप एक अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चला सकेंगे।

    बता दें, नए फीचर को अभी केवल वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है। बहुत जल्द कंपनी नए फीचर को वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगी।