Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर! विंडोज ऐप में मिलेगा Google Meet जैसा फीचर, जानें किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 10:22 PM (IST)

    WhatsApp अपने विंडोज डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। नया स्क्रीन-शेयरिंग फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए है। ये फीचर गूगल मीट के ही समान है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    New google meet like features on WhatsApp for android users

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में लाखों यूजर्स ऐसे हैं, जो मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप की मदद से आप मैसेज करने के अलावा ट्रेन टिकट बुक करने के साथ-साथ, ग्रोसरी ऑर्डर करने से लेकर कई अन्य काम कर सकते हैं। लेकिन आप हम आपको इसके नए के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप  ने हाल ही में एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए एक स्क्रीन-शेयरिंग फीचर शुरू किया है। यानी कि लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने अब अपने विंडोज डेस्कटॉप ऐप के लिए Google मीट जैसी सुविधा शुरू कर दी है।

    कैसे काम करता है स्क्रीन शेयरिंग फीचर?

    WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने विंडोज बीटा यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। सुविधा का उपयोग करने के लिए बीटा परीक्षकों को वर्जन संख्या 2.2322.1.0 स्थापित करना होगा।

    अगर आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर सुविधा सक्षम है, तो आप वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन साझा कर सकते हैं। बस कॉल इंटरफेस के निचले कंट्रोल पैनल में डेडिकेटेड विकल्प का पता लगाएं।

    इसे सेलेक्ट के बाद आपको यह चुनने के लिए कहा जाएगा कि आप वीडियो कॉल में सभी प्रतिभागियों के साथ एक विशिष्ट विंडो या अपनी स्क्रीन का पूरा कंटेंट साझा करना चाहते हैं या नहीं। आप मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके प्रतिभागियों के साथ अपनी स्क्रीन भी साझा कर सकते हैं।

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूजर्स के पास अपनी स्क्रीन साझा करने पर हमेशा कंट्रोल रहेगा ताकि वे 'स्टॉप शेयरिंग स्क्रीन' बटन का चयन करके किसी भी समय ऐसा करना बंद कर सकें।

    वॉट्सऐप विंडोज में एडिट सेंड मैसेज फीचर

    स्क्रीन-शेयरिंग फीचर के अलावा, वॉट्सऐप विंडोज पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने की क्षमता भी ला रहा है। WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप के लिए अब विंडोज डेस्कटॉप ऐप पर एडिट मैसेज फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एडिटिंग विकल्प मैसेज मेनू के माध्यम से सुलभ होगा, जिससे यूजर पहले से भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकेंगे। यूजर्स के पास अपने मैसेज में एडिटिंग करने के लिए 15 मिनट का समय होगा।