करोड़ों Whatsapp यूजर्स के लिए गुड न्यूज! वीडियो कॉल में आ गया शानदार फीचर
व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर पेश किया है जिससे यूजर्स अपनी पसंद का बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है और मेटा AI के माध्यम से काम करता है। वीडियो कॉल शुरू होने पर यूजर्स को मैजिक वैंड आइकन पर क्लिक करके बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने WhatsApp पर एक ऐसा नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर भी पेश किया है जिससे यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी पसंद का बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं।
जी हां, एंड्रॉइड और iOS दोनों पर इस नए फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये नया फीचर मेटा AI के जरिए काम करता है। हालांकि कंपनी ने इसके AI मॉडल का नाम नहीं बताया है। ये नया वाला बैकग्राउंड जेनरेशन फीचर, पहले से मौजूद बैकग्राउंड को ब्लर करने और प्रीसेट बैकग्राउंड ऑप्शन को ऐड करने वाले अन्य मौजूदा ऑप्शंस के साथ दिखाई देगा।
वीडियो कॉल शुरू करते ही मिलता है नया ऑप्शन
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस नए फीचर की घोषणा की है। साथ ही बताया है कि वीडियो कॉल के अंदर मिलने वाला ये नया AI फीचर कैसे काम करता है। बैकग्राउंड जेनरेशन वाला ये नया फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल शुरू होने के बाद ही दिखाई देगा। हमारे फोन पर भी ये नया फीचर मिल चुका है।
कैसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल?
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किसी को वीडियो कॉल करें।
- इसके बाद आपको इंटरफेस के दाईं ओर दिए गए मैजिक वैंड आइकन पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन के नीचे स्वाइप करके बैकग्राउंड सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
- जैसे ही अब आप बैकग्राउंड चेंज करेंगे तो आपको एक नया क्रिएट विद AI का ऑप्शन मिलेगा।
- टेक्स्ट में अब आप लिख कर बता सकते हैं कि आपको कैसा बैकग्राउंड चाहिए।
यह भी पढ़ें- WhatsApp ने Apple यूजर्स के लिए जारी किया खास अपडेट, Zero-Click स्पाईवेयर बग किया फिक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।