Apple के WWDC 2022 में क्या होगा खास, यहां जानिए
Apple WWDC (वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) 6 जून से शुरू रहा है । यह कार्यक्रम दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक Apple डेवलपर्स के लिए शुरू होगा। पूरे सप्ताह में डेवलपर्स सीधे Apple इंजीनियर और डिजाइनर के साथ जुड़ सकेंगे।

सैन फ्रांसिस्को, आईएएनएस । Apple WWDC (वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस) 6 जून से शुरू रहा है । यह कार्यक्रम दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक Apple डेवलपर्स के लिए शुरू होगा। पूरे सप्ताह में, डेवलपर्स सीधे Apple इंजीनियर और डिजाइनर के साथ जुड़ सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार WWDC 2022 में टेक दिग्गज Apple के नए ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे । टेकक्रंच के अनुसार यूजर्स iOS, iPadOS, macOS,TVOS, और watchOS के नए संस्करण देखने को मिलेंगे। iOS16 का पहला लुक भी इसी कार्यक्रम में देखने को मिलेगा। iOS16 में सबसे बड़े परिवर्तन स्पष्ट रूप से लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन, संदेश और स्वास्थ्य से संबंधित होंगें ।
यह अपडेट Real estate के क्षेत्र के कुछ widgets लेकर आएगा। साथ ही मौजूदा कैमरा और फ्लैशलाइट बटन से परे , मौसम, कैलेंडर प्रविष्टियां और पसंदीदा ऐप्स के शॉर्टकट भी हो सकते हैं । ऐसा लगता है कि यह फीचर्स iphone 14 के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं, जिसमें वर्तमान में ऐपल वॉच और कुछ एंड्रॉइड हैंडसेट पर डिस्प्ले ऑन की पेशकश की गई है। Message ऐप के साथ एक नए संस्करण के साथ Audio message functionality को अधिक सोशल बताया जा रहा है।
इसके साथ ही iPhone की हेल्थ ऐप में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं । इसके अलावा टैबलेट के ऑपरेटिंग सिस्टम को लैपटॉप के साथ अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए iPados का मल्टीटास्किंग डिज़ाइन तैयार किया गया है ।
Apple अपने WWDC 2022 का आयोजन इस साल भी ऑनलाइन ही कर रहा है । इसलिए यह इवेंट को आप भी घर बैठे फ्री में देख सकते हैं । आप इसे Apple के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। भारत में रहने वालों के लिए Apple WWDC कीनोट 6 जून को रात 10:30 बजे (IST) के आसपास शुरू होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।