Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mAh क्या है? जानिए कैसे करता है काम, कितने mAh की बैटरी होती है बेस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 10:37 AM (IST)

    ऐसा माना जाता है कि ज्यादा mAh यानी ज्यादा पावरफुल बैटरी। स्मार्टफोन ब्रांड में आजकल 6000mAh से लेकर 7000mAh तक की बैटरी दी जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि mAh का मतलब क्या होता है? इन सारे सवाले के जवाब आज हम आपको बता रहे हैं...

    Hero Image
    यह बैटरी की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन की बात हो और फोन की बैटरी की बात ना की जाए, ऐसा अक्सर होता नहीं है। फोन की बैटरी को स्मार्टफोन की लाइफ माना जाता है। फोन में पावर को दर्शाने के लिए mAh का सहारा लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ज्यादा mAh यानी ज्यादा पावरफुल बैटरी। स्मार्टफोन ब्रांड में आजकल 6000mAh से लेकर 7000mAh तक की बैटरी दी जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि mAh का मतलब क्या होता है? इन सारे सवाले के जवाब आज हम आपको बता रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mAh क्या है?

    mAh का फुल फॉर्म milliampere-hour होता है। इसमें A का मतलब एम्पियर, H का मतलब Hour और m का मतलब मिली होता है। यह एक गणित का बेसिक फॉर्मूला है, जिसे स्मार्टफोन की बैटरी के पावर को दर्शाया जाता है। 

    • Current = Charge x Time

    बैटरी की कैपिसिटी को AH में दर्शाता जाता है, जिसमे AH का मतलब Ampere hour होता है। A यानी Ampere करंट की इकाई होती है और H यानी hour समय की इकाई होती है । mAh एक यूनिट है जो समय के साथ एनर्जी पावर मापने के लिए उपयोग की जाती है।

    कैसे मापेंगे बैटरी 

    फोन और अन्य गैजेट्स में रिचार्जेबल बैटरी दी जाती है, जिसे चार्ज करने पर कुछ समय तक उपयोग किया जा सकता है। माना जाता है कि मोबाइल पर ज्यादा काम करेंगे तो ज्यादा बैटरी खर्च होगी। अगर आपके फ़ोन की बैटरी 3000 mAh की है।

    • अगर मोबाइल 3000 मिली एम्पियर लेगा तो फोन की बैटरी 1 घंटे तक चलेगी।

    3000 mAH ÷ 3000 mA = 1 Hour

    • वहीं अगर फोन की बैटरी से 150 मिली एम्पियर लेगी, तो फोन की बैटरी 20 घंटे तक चलेगी।

    3000 mAH ÷ 150 mA = 20 Hour

    कितनी तरह की होती है बैटरी 

    मार्केट में मौजूदा वक्त में लीथियम ऑयन वाली फोन बैटरी मौजूद हैं। यह वजन में हल्की और आकार में छोटी होती हैं। हालांकि इनकी कीमत ज्यादा होती है। लिथियम पॉलिमर बैटरी, निकेल कैडमियम, निकेल मेटल हाइड्राइड और न्यू लीथियम टेक्नोलॉजी वाली बैटरी आती हैं।

    कितने mAh बैटरी का फोन होता है बेस्ट

    मौजूदा वक्त में कुछ स्मार्टफोन में 2,500mAh बैटरी ऑफर की जाती है। साथ ही कुछ स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी दी जा रही है। लेकिन आमतौर पर 4000mAh से 5000mAh बैटरी को बेस्ट माना जाता है, जो एक दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है।