Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inverter and Non Inverter AC: क्या होते हैं इन्वर्टर एसी? जानें इसके फायदे

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 08:11 AM (IST)

    Inverter AC Vs Non Inverter AC इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर दो अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी होती है। इन दोनों टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी अलग तरह से होता है। आइए जानते हैं आखिर दोनों टेक्नोलॉजी कैसे काम करती हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - AC Buying Tips and Tricks

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपको भी लगता है कि इन्वर्टर एसी में बैटरी लगी होती है और यह एसी बिना बिजली के चलते हैं? हालांकि हकीकत में ऐसा नहीं है। इन्वर्टवर का मतलब यह नहीं है कि एसी में बैटरी लगी होती है। इन्वर्टर एक तरह की तकनीक है, जिससे बिजली की खपत को कम करने में मदद मिलती है। आइए जानत हैं कि आखिर इन्वर्टर एसी कैसे काम करते हैं? साथ ही इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या अंतर होता है? और यह कैसे काम करते हैं? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होते हैं इन्वर्टर एसी? 

    इन्वर्टर एक तरह की टेक्नोलॉजी होती है। जिन एसी में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, उसे इन्वर्टर एसी कहा जाता है। इस तरह के एसी में इलेक्ट्रिक वोल्टेड, करंट और फ्रिक्वेंसी को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोलर लगाया जाता है। जो एसी के कंप्रेसर में होने वाली पावर सप्लाई को कंट्रोल करता है। इससे बिजली की बेहद कम खपत होती है। इन्वर्टर एसी में तापमान में बदलाव होने के साथ कूलिंग में बदलाव होता है, जबकि नॉन इन्वर्टर एसी में एक निश्चित तापमान पर एसी कूलिंग करता है। कहने का मतलब है कि जब एसी में जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो एसी का कंप्रेसर धीमा हो जाता है। इससे बिजली की खपत कम होती है। 

    क्या होता है फायदा

    इन्वर्टर एसी में बिजली की खपत कम होती है। इससे बिजली का बिल कम आता है। जबकि नॉन इन्वर्टर एसी में ज्यादा बिजली का बिल आता है। इन्वर्टर एसी का ऑप्शन केवल स्पिलिट एसी में ही मिलता है। विडों में इन्वर्टर एसी का ऑप्शन नहीं मिलता है। 

    कीमत में होगा अंतर

    नॉन-इनवर्टर एसी की कीमत इन्वर्टर एसी के मुकाबले कम होती है। लेकिन अगर आप एसी को ज्यादा साल के लिए खरीदते हैं, तो नॉन इन्वर्टर एसी खरीदना बेहतर होता है, क्योंकि इन्वर्टर एसी में कम बिजली की खपत होती है।