Twitter के देसी वर्जन Koo का भारत में बढ़ा क्रेज, रातों-रात 10 गुना से ज्यादा हुई डाउनलोडिंग, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीते मंगलवार को Koo ऐप को ज्वाइन करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही Koo ऐप की डाउनलोडिंग में तेजी देखी जा रही है। साथ ही ट्वीटर पर ,kooapp टॉप ट्रेंडिंग पर रहा। इससे जुड़े करीब 21000 पोस्ट किये गये।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। केंद्र सरकार के साथ टकराव के बीच भारत में Twitter की जगह देसी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ज्वाइन करने का सिलसिला तेज हो गया है। भारत में रातों-रात Koo की डाउनलोडिंग बढ़ गई है। Koo के को-फाउंर मयंक बिदावत (Mayank Bidawatka) के मुताबिक पिछले दो दिनों में Koo के डाउनलोंडिंग में 10 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में मात्र दो दिनो में Koo ऐप को 3 मिलियन (करीब 30 लाख) से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। मयंक की मानें, तो बीते 48 घंटों में Koo ऐप पर सबसे ज्यादा संख्या में साइन-अप किया गया है। मयंक के मुताबिक Koo ऐप पर भारी ट्रैफिक के चलते पिछले कुछ दिनों में मैं केवल घंटे ही सो पाता हूं।
ट्वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग में रहा Koo ऐप
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीते मंगलवार को Koo ऐप को ज्वाइन करने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही Koo ऐप की डाउनलोडिंग में तेजी देखी जा रही है। साथ ही ट्वीटर पर #kooapp टॉप ट्रेंडिंग पर रहा। इससे जुड़े करीब 21,000 पोस्ट किये गये। साथ ही ट्वीटर पर #BanTwitter ट्रेंगिंग में रहा। गोयल समेत कई मंत्री Koo ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। गोयल के ट्वीटर पर 9.6 मिलियन (करीब 96 लाख) फॉलोअर हैं। पीयूष गोयल के अलावा भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने भी Koo ऐप ज्वाइन करने का ऐलान किया है।
क्या है Koo
Koo को साधारण तौर पर Twitter का देसी वर्जन कहा जा सकता है। Koo ऐप को पिछले साल 2019 के मार्च माह में लॉन्च किया गया था। Koo ऐप पिछले साल भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत ऐप चैलेंज का विजेता रहा था, जिसे भारत सरकार ने लोकल ऐप के प्रोत्साहन के तौर पर आयोजित किया था। यह ऐप यूजर को टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो में मैसेज को शेयर करने का ऑप्शन देता है। इसमें Twitter की तरह लोगों को फॉलो किया जा सकता है। Koo ऐप भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, तेलुगु, बंगाली, तमिल, मलयालम, गुजराती, पंजाबी, उडिया और असमी को सपोर्ट मिलता है।
कैसे इस्तेमाल करें Koo
Koo ऐप Google Play Store और Apple App Store पर मौजूद है। यूजर यहां से अपने एंड्राइड और iOS डिवाइस में Koo ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। Koo ऐप को Google Play Store पर 4.7 स्टार्स की रेटिंग दी गई है। जबकि iOS बेस्ड App Store पर Koo की रेटिंग 4.1 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।